Connect with us

Fashion

आपकी पर्सनैलिटी के लिए परफेक्ट हैं ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल, लुक भी दिखेगा डिफरेंट

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna.

Published

on

Photo: Shutterstock

Haircuts For Personality: इतने सारे हेयर स्टाइल चल रहे हैं कि ये तय करना मुश्किल है कि कौन सा स्टाइल हमारी पर्सनैलिटी को सूट करेगा. लेकिन आज हम आपको ट्रेंडी हेयरकट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

आपके कपड़े ही नहीं बल्कि हेयरकट्स भी आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करते हैं. इन दिनों दुनिया भर में इतने सारे हेयर स्टाइल चल रहे हैं कि ये तय करना मुश्किल है कि कौन सा स्टाइल हमारी पर्सनैलिटी को सूट करेगा. लेकिन आज हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आप कौन से ट्रेंडी हेयर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं.

Bob Cut: बॉब कट हेयर स्टाइल एक वर्सटाइल स्टाइल है. इसे स्लीक, स्ट्रेट या कर्ली बालों के साथ भी पेयर जा सकता है. इसे बैंग्स के साथ या उसके बिना भी स्टाइल किया जा सकता है.

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Jawn Staff

    July 7, 2017 at 2:50 pm

    Quis autem vel eum iure reprehenderit qui in ea voluptate velit esse quam nihil molestiae consequatur, vel illum qui dolorem eum fugiat quo voluptas nulla pariatur.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion

सोना हुआ और सोणा, प्रति 10 ग्राम 60200 रुपये कर गया पार, चांदी का है ये हाल

Published

on

By

19 सितंबर को गणेशोत्सव के चलते सर्राफा बाजार बंद होने से सोने और चांदी के दाम जारी नहीं किए गए थे.

सोने का भाव (Gold price) लगातार मजबूत बना हुआ है। देशभर के बड़े शहरों में सोने की कीमत (Gold price today) मंगलवार के मुकाबले आज यानी बुधवार को 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक बढ़ गए। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत बुधवार को 60200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को पार कर गया। इसी बात अगर चांदी की करें तो इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत कुल मिलाकर फ्लैट ही रही है। एक किलोग्राम चांदी की कीमत (silver price today) बुधवार को 74800 रुपए रही। 

दिल्ली-मुंबई में सोने का भाव आज

खबर के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव (Gold price) 55,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 60290 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold price in Mumbai) 55210 रुपये प्रति ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 60230 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।  

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का भाव (Gold price) 55,260 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 60280 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 285 रुपये की गिरावट के साथ 72,284 रुपये के भाव पर खुला। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

Continue Reading

Fashion

Parineeti Raghav Wedding: 24 स‍ितंबर को राघव की दुल्हन बनेंगी परिणीति, वेडिंग कार्ड वायरल

Published

on

By

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा की शादी की डिटेल्स सामने आ गई हैं.

Parineeti Raghav Wedding–  परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खासे चर्चा में बने हुए हैं औऱ हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये कपल कब शादी कर रहा है. ऐसे में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में होंगी. कहा जा रहा है कि रस्में 23 सितंबर से शुरू होंगी. खास बात ये है कि बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह परिणीति चोपड़ा की शादी भी राजस्थान में ही होगी, ये फैंस कयास लगा रहे थे, लेकिन अब शादी का कार्ड सामने आ गया है. परिणीति और राघव चड्ढा की शादी इसी महीने होने वाली है. कपल का वेडिंग कार्ड सामने आ गया है.

उदयपुर के पैलेस में होगी शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की डेट सामने आ गई है. शादी के सभी रस्में उदयपुर के होटल लीला और ताज लेक पैलेस में होंगे. शादी का जो कार्ड सामने आया है उसके मुताबिक कपल 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेगा. शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू होंगी. 23 सिंतबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. इसके बाद दोपहर में लीला पैलेस में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई है. उसी शाम दोनों की संगीत सेरेमनी होने वाली है, जिसकी थीम 90s बेस्ड होगी.

24 सिंतबर को होगी शादी

शादी के वायरल कार्ड के मुताबिक, 23 सितंबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. साथ ही मेहमानों के लिए वेलकम लंच होगा. वहीं शाम के समय 90’s की बॉलीवुड थीम पर पार्टी होगी. वहीं 24 सिंतबर की दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की ताज लेक पैलेस में सेहराबंदी होगी. सेहराबंदी के बाद 2 बजे तक ताज लेक पैलेस से राघव चड्ढा की बारात निकलेगी. शादी की सेरेमनी लीला पैलेस में 3 बजे से चालू होंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, 3.30 बजे जयमाला होगी. फिर 4 बजे परिणीति और राघव चड्ढा फेरे लेंगे. 6 बजे तक दुल्हन की विदाई हो जाएगी.

30 सितंबर को राघव और परिणीति का रिसेप्शन

24 सितंबर की रात को 8 बजे से कोर्टयार्ड में मेहमानों के लिए रिसेप्शन सेरेमनी रखी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 सितंबर को राघव और परिणीति ने चंडीगढ़ के ताज होटल में भी रिसेप्शन रखी है. जहां बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेताओं के शामिल होने की खबरें हैं. हालांकि, परिणीति और राघव ने अभी तक अपनी शादी की डेट को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है.

Continue Reading

Fashion

सोना-चांदी भूल जाइए, इस सस्ते मेटल की ज्वेलरी मचा रही धूम, भारत समेत कई देशों के लोग हो रहे दीवाने

Published

on

By

Aluminium Jewellery Fashion Trends: समय के साथ ज्वेलरी की फैशन में बदलाव होते रहते हैं. पहले जहां लोग सोने चांदी के गहनों को पहनना काफी पसंद करते थे, तो अब लोग अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह सोने और चांदी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि है. सोने की कीमत भारत में 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है और चांदी की कीमत 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच चुकी है. सोना अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. ऐसे में भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों में एल्युमिनियम के गहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. एल्युमिनियम के गहने दिखने में बेहद आकर्षक और चमकदार होते हैं. साथ ही इन गहनों की कीमत सबको खूब लुभाती है.

दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के मुताबिक भारत, चीन और ब्रिटेन में सोने-चांदी जैसे महंगी धातुओं के बजाय एल्युमिनियम के गहने काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एल्युमिनियम को एनोडाइज्ड कर कई तरह के कलर के गहने बनाए जा सकते हैं. इन गहनों की कीमत कम होती है और गहने दिखने में सोने-चांदी की ज्वेलरी को कड़ी टक्कर देते हैं. यह गहने लंबे समय तक चलते हैं और इनकी चमक हमेशा बरकरार रहती है. इन गहनों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत भी नहीं होती और सुरक्षा के लिहाज से भी इन्हें अच्छा माना जाता है. यही वजह है कि लोगों में इनकी दीवानगी खूब देखी जा रही है.

हल्के और आकर्षक होते हैं गहने

जानकारों की मानें तो एल्युमिनियम से बने गहने काफी आकर्षक नजर आते हैं और लोगों को उनकी खूबसूरती अपनी तरफ खींच लाती है. ये गहने सोने-चांदी की अपेक्षा हल्के होते हैं और इनकी डिजाइन एक से बढ़कर एक मिल जाती है. यह सॉफ्ट मेटल होता है और इसकी चमक भी लंबे समय तक बरकरार रहती है. यही वजह है कि लोग डेली यूज़ में भी इन गहनों को करना पसंद कर रहे हैं और इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. खास बात यह है कि हवाई जहाज, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर और बर्तन के कबाड़ से निकली एल्युमिनियम गहने बनाने के काम आती है.

एल्युमिनियम ज्वेलरी खरीदने के कई फायदे होते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यह ज्वेलरी काफी सस्ती होती है और आसानी से अवेलेबल होती है. इसे पहनने से किसी भी तरह की एलर्जी का खतरा नहीं होता और इसे इको फ्रेंडली भी माना जा सकता है. तमाम कंपनियां रिसाइकल की हुई एल्युमिनियम से यह ज्वेलरी तैयार करती हैं. सोने चांदी के रेट जब अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुके हैं, ऐसे में सस्ती और खूबसूरत ज्वेलरी का सपना एल्युमिनियम ज्वेलरी के जरिए पूरा किया जा सकता है.

Continue Reading
Advertisement

Trending