Connect with us

दुनिया

Binomo शुरू कर रहा है साल का सबसे बड़ा ट्रेडिंग एडवेंचर ‘मल्टीवर्स का रहस्य’, जीतने वाले को मिलेगा टेस्ला ‘एस’

Published

on

आमतौर पर हर एक प्रतिभागी की नजर इस टूर्नामेंट के खास इनाम टेस्ला एस मॉडल कार पर ही होगी और इसे ही जीतने के उद्देश्य से वो अपना बेस्ट करेंगे, लेकिन इसके अलावा, WTC की कुल इनाम राशि 320,000 डॉलर की हैं।

Binomo प्रस्तुत करता है साल का सबसे बड़ा ट्रेडिंग एडवेंचर – ‘World Trading Cup: मल्टीवर्स’, जोकि है बिल्कुल मुफ्त। 4-29 दिसंबर के बीच होने वाले इस ट्रेडिंग एडवेंचर में जीतने वाले लकी विजेता को मिलेगी TESLA एस मॉडल कार। इस इनाम को जीतने के लिए दुनियाभर के ट्रेडर्स लेने वाले हैं इस महामुकाबले में हिस्सा।

क्या है इस साल का एजेंडा?
Binomo प्लेटफॉर्म अपने स्थानीय और दुनियाभर में आयोजित होने वाले इवेंट्स के लिए जाना जाता है। इस ट्रेडिग प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर सभी ट्रेडर्स WTC मुकाबले में फ्री में भाग ले सकते हैं। साथ ही अन्य लोगों को इसमें शामिल होने के लिए एक न्यूनतम राशि जमा करनी होगी।

जीतने वालों को मिलेंगे ये आकर्षक इनाम
आमतौर पर हर एक प्रतिभागी की नजर इस टूर्नामेंट के खास इनाम टेस्ला एस मॉडल कार पर ही होगी और इसे ही जीतने के उद्देश्य से वो अपना बेस्ट करेंगे, लेकिन इसके अलावा,

की कुल इनाम राशि 320,000 डॉलर की हैं।

साथ ही कोई भी प्रतिभागी जिसने कम से कम 1 ट्रेड किया है, वह Apple और Amazon के रैंडम इनामों की लॉटरी में भाग ले सकता है। इस रैंडम लॉटरी का कार्यक्रम कुल तीन 3 सप्ताह तक चलेगा, जिसमें कुल 3 लॉटरियां होंगी और हर रजिस्टर्ड प्रतिभागी को एक गारंटीशुदा इनाम मिलेगा।

सबसे शानदार ट्रेडिंग एडवेंचर

  • WTC को हर यूजर के लिए एक शानदार एडवेंचर में फ्री प्रवेश के लक्ष्य के साथ बनाया गया था। इसकी कहानी मल्टीवर्स के स्पेस में होगी। जिसमें ट्रेडरों को अन्य यूनिवर्स और अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
  • Binomo ये समझता है कि प्रतिस्पर्धी भावना और गेमिफिकेशन कई यूजर्स के लिए जरूरी हैं। इसलिए इस चैंपियनशिप को इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें व्यक्तिगत स्थान के विजेताओं वाली भी कई प्रतियोगिताओं को बनाया गया है।
  • इन सभी ट्रेडरों को ‘Bions’ नाम के विशेष चैम्पियनशिप अंक मिलेंगे और इन अंकों की अधिकतम संख्या वाले ट्रेडर्स के जीतने के अवसर काफी ज्यादा होंगे।


क्या है ये प्रतियोगिताएं?
WTC में कई प्रतियोगिताएं होंगी। जिन्हें ’50 Daily’ और ‘Sprints’ कहा जाता है। उनकी अलग-अलग शर्तें और अलग-अलग इनाम हैं। सभी प्रतियोगिताओं के लिए एक ही तारीख निर्धारित की गई हैं, जो 4-29 दिसंबर तक है। ट्रेडर्स अपनी जीत की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए अपनी पसंद की कोई भी प्रतियोगिता चुन सकते हैं या सभी में एक साथ भाग ले सकते हैं।

50 Daily के नियम
ज्यादा ट्रेडों का मतलब है बेहतर नतीजे, इसलिए 50 Daily प्रतियोगिताओं के लिए ये हैं खास नियम:-

  • Bions अंक हर दिन किए गए पहले 50 ट्रेडों के लिए दिए जाएंगे। सभी ट्रेडों में से हर एक को 1x Bion स्कोर मिलेगा, और हर सफल ट्रेड के लिए 2x Bion दिया जाएगा।
  • इस प्रतियोगिता में टॉप 3 ट्रेडरों को $5,500 के इनामी पूल को बांटा जाएगा।
  • सबसे ज्यादा Bions वाले 100 ट्रेडर्स $28,500 के लिए मुकाबला करने के लिए Final Daily में प्रवेश करेंगे।
  • Final Daily 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।


Sprints के नियम

  • इस प्रतियोगिता में ट्रेडों की कुल राशि जितनी ज्यादा होगी, जीत उतनी ही करीब होगी। ये हैं खास नियम:-
  • इसमें 1 हफ्ते तक चलने वाले 3 Sprint एडवेंचर होंगे: जो 04.12-09.12, 11.12-16.12, और 18.12-23.12 को होंगे।
  • हर Sprint के लिए अलग रजिस्ट्रेशन चाहिए होगा।
  • Sprints में, Bions की संख्या USD में ट्रेड राशि के बराबर होगी। ट्रेडों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है। हर ट्रेड के लिए Bions दिए जाएंगे।
  • हर सफल ट्रेड के लिए 2x Bions मिलेंगे। उदाहरण के लिए: $150 की ट्रेड राशि के लिए 150 Bions मिलेंगे, लेकिन $150 का सफल ट्रेड के लिए 300 Bions मिलेंगे।
  • Bions की गणना के लिए स्थानीय मुद्रा में किए गए ट्रेडों को अपने आप USD में परिवर्तित कर दिया जाएगा।
  • सबसे ज्यादा Bions वाले ट्रेडर जीतेंगे।
  • VIP यूजर्स के पास दोगुने बड़े इनामों के साथ अपना अलग Sprints एडवेंचर होगा।
  • हर Sprint में 20 विजेता अपने आप Final Sprint में जाएंगे और उनके पास ग्रैंड प्राइज, टेस्ला एस मॉडल कार जीतने का सुनहरा अवसर होगा।
  • इसके अलावा, हर Sprint में 20 विजेता, मुख्य इनाम के अलावा, $20,000 के अतिरिक्त बढ़े हुए इनामी पूल के लिए मुकाबला करेंगे।
  • Final Sprint 25 से 29 दिसंबर तक चलेगा। फाइनल में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अलग से रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है।


कोई भी जीत सकता है इनाम

  • 11 दिसंबर से शुरू होने वाले हर सोमवार को, ट्रेडर्स को रैंडम रैफल में से एक इनाम मिलेगा। इसके लिए किसी एक मिशन के लिए रजिस्टर करना और वास्तविक खाते पर कम से कम 1 ट्रेड करना काफी हैं। कुल मिलाकर 3 रैफल होंगे, जिनमें 63 ट्रेडर्स को इनाम मिलेंगे।
  • ’50 Daily’ और ‘Sprints’ प्रतियोगिताओं में चौथे से 20वें स्थान पर आने वाले ट्रेडरों को जोखिम-मुक्त ट्रेड मिलेंगे। हर प्रतियोगिता के टॉप 3 ट्रेडरों के इनाम उनके वास्तविक Binomo खातों में जमा किए जाएंगे।
  • WTC में फ्री में भाग लेने के लिए, ट्रेडरों को अपने असली BINOMO
  • खातों का उपयोग करना होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए डेमो यूजर्स न्यूनतम राशि जमा कर सकते हैं।
  • इससे जुड़ी अधिक जानकारी WTC वेबसाइट या Binomo ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती हैं।
  • *$75,000, एक नई कार की कीमत, आपके वास्तविक खाते में जमा की जाएगी
  • Binomo के बारे में
  • Binomo को 2014 में लॉन्च किया गया था और यह विश्व के टॉप FTT मंचों में से एक है। यह सेवा उपयोग के लिए तैयार रणनीतियों के साथ जोखिम-मुक्त अभ्यास करने के लिए 70 से ज्यादा एसेट्स पर ट्रेडिंग करने का मौका और एक डेमो अकाउंट पेश करती है।
  • मंच की विश्वसनीयता की पुष्टि अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से होती हैं। जिसमें से World Business Outlook के ‘Most Secure Trading Platform Global 2023’ और International Business Magazine के ‘Most Trusted Platform Global 2023’ इनाम Binomo को मिला है।
  • Binomo वित्तीय आयोग (फाइनैंशियल कमिशन) का एक श्रेणी ए सदस्य है जो 130 से अधिक देशों में काम करता और हर दिन फाइनैंशियल मार्केट पर लगभग 1 मिलियन सक्रिय ट्रेडरों की मदद करता है। टूर्नामेंट मंच की पहचान हैं, और Binomo पर सालाना 300 से ज्यादा इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं।
  • अधिक जानकारी के लिए, Binomo वेबसाइट पर जाएं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया

Tension: ईरान से बढ़ते तनाव के बीच हिज्बुल्लाह ने इस्राइल पर दागे दर्जनों रॉकेट, जानें अबतक क्या-कुछ हुआ

Published

on

By

हिजबुल्लाह ने एन ज़ेटिम बेस पर 91वें डिवीजन के तीसरे इन्फैंट्री ब्रिगेड के मुख्यालय पर रॉकेट हमले की पुष्टि की। साथ ही दावा किया कि उसने दर्जनों कत्युशा रॉकेट से हमला किया

दुनिया के कई देश युद्ध में घिरे हुए हैं। जहां रूस-यूक्रेन जंग को दो साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है, वहीं हमास और इस्राइल बीते छह महीने से लड़ाई लड़ रहे हैं। इधर, ईरान और इस्राइल के बीच भी जंग छिड़ती दिख रही है। दो कट्टर दुश्मन देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। इस बीच, हिजबुल्लाह ने उत्तरी इस्राइल में स्थित इस्राइली सेना मुख्यालय पर कत्युशा रॉकेटों से हमला किया। बता दें, हिजबुल्लाह लेबनान में स्थित एक सशस्त्र समूह है, जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त है।

आइए जानते हैं अबतक क्या कुछ हुआ- 

  • हिजबुल्लाह ने एन ज़ेटिम बेस (Ein Zeitim Base) पर 91वें डिवीजन के तीसरे इन्फैंट्री ब्रिगेड के मुख्यालय पर रॉकेट हमले की पुष्टि की। साथ ही दावा किया कि उसने दर्जनों कत्युशा रॉकेट से हमला किया। 
     
  • लेबनान की समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला कथित तौर पर दक्षिणी लेबनानी गांवों में इस्राइली घुसपैठ और श्रीफा, ओडाइसेह और रब ट्लातिन पर किए गए हमले का जवाब था। 

इस्राइली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए रॉकेट छोड़ने वाले स्रोतों को निशाना बनाया। इस्राइली सेना का कहना है कि एन ज़ेटिम बेस को करीब 35 रॉकेटों से निशाना बनाने की कोशिश की गई। हालांकि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। 

  • इस्राइल और ईरान के बीच बढ़े तनाव के बाद से हताहतों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, लेबनान में कम से कम 376 लोग, मुख्य रूप से हिजबुल्लाह लड़ाके और 70 नागरिक मारे गए हैं। वहीं, इस्राइली पक्ष के 10 सैनिक और आठ नागरिक मारे जा चुके हैं।
     
  • इस्राइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। तेहरान ने हालिया उकसावों के जवाब में कड़ी चेतावनी जारी की है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने आगाह किया कि इस्राइल की किसी भी अगली गलती पर ईरान की ओर से कठोर जवाब दिया जाएगा। 
     
  • ईरानी शहर इस्फहान के पास हाल की घटनाओं की कनानी ने निंदा की और हमलों को दुर्भावनापूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ईरान की वायु रक्षा ने हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।
     
  • इस बीच, रविवार को इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी की अमेरिका से वापसी के एक दिन बाद ही इराक ने सीरिया में अमेरिकी मिलिट्री बेस की ओर रॉकेट लॉन्च किए थे। सीरिया की सीमा से सटे इराक के शहर जुम्मार में एक छोटे ट्रक पर एक रॉकेट लॉन्चर को तैनात किया गया और उसी से अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर पांच रॉकेट दागे गए। इस दौरान जिस ट्रक पर रॉकेट लॉन्चर रखा हुआ था। उसमें विस्फोट हो गया। कहा जा रहा है कि ट्रक को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की गई थी, जिसमें अमेरिकी युद्धविमान के शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
  • हालांकि, जिहादी समूहों के खिलाफ लड़ रहे गठबंधन ने कहा कि इराक में उसके एक विमान ने पूर्वोत्तर सीरिया में एक बेस के पास असफल रॉकेट हमले की रिपोर्ट मिलने पर आत्मरक्षा में हमला किया था। उन्होंने बताया कि इस घटना के दौरान किसी अमेरिकी कर्मी को चोट नहीं आई।
     
  • वहीं, हमास द्वारा बंदी बनाए गए 133 व्यक्तियों को लेकर इस्राइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की मांग करते हुए सैकड़ों लोग कल प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास के बाहर एकत्र हुए।
     
  • गाजा में इस्राइल-हमास संघर्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर अमेरिका में विश्वविद्यालय परिसरों में तनाव फैल गया है। येल विश्वविद्यालय में, इन प्रदर्शनों के सिलसिले में कई गिरफ्तारियां की गईं। कोलंबिया में प्रदर्शनकारियों ने परिसर के लॉन में गाजा एकजुटता शिविर स्थापित किया। न्यूयॉर्क संस्थान के कुछ यहूदी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान डरे होने की बात कही।

सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमास के हुए हमले के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हिजबुल्ला ने इस्राइल की ओर रॉकेट लॉन्च किए, जिसके चलते आठ अक्तूबर को लेबनान-इस्राइल सीमा पर तनाव बढ़ गया। इसके बाद इस्राइल ने दक्षिण पूर्वी लेबनान की ओर गोलीबारी के जरिए जवाबी कार्रवाई की।

Continue Reading

दुनिया

War: ‘अगले सोमवार तक गाजा में थम जाएगा युद्ध’, इस्राइल-हमास जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई उम्मीद

Published

on

By

हमास ने बीते साल सात अक्तूबर को दक्षिण इस्राइल पर हमला किया था। एक साथ सैकड़ों मिसाइलों को दागा गया था। साथ ही जमीनी हमला भी किया गया था। आतंकवादियों ने 1200 इस्राइली नागरिकों की हत्या कर थी।

इस्राइल और हमास के बीच पांच महीने से अधिक समय से युद्ध जारी है। सात अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने इस्राइल पर हमला कर कई सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद, इस्राइल ने कड़ी जवाबी कार्रवाई और समझौता कर अपने कुछ लोगों को रिहा करा लिया था। अब एक बार फिर जंग थोड़े समय के लिए रुक सकती है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उम्मीद जताई है कि अगले सोमवार तक इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम हो जाएगा। उन्होंने माना है कि दो पक्ष संघर्ष विराम समझौते के करीब हैं। 

जो बाइडन ने गाजा में संघर्ष विराम के सवाल पर कहा, ‘मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुझसे कहा है कि हम इसके करीब हैं और मेरी उम्मीद है कि अगले सोमवार तक हम युद्धविराम कर लेंगे।’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम इसके नजदीक हैं, लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अभी इस पर फाइनल मुहर लगना बाकी है।

एक दिन पहले ही बनी है सहमति
गौरतलब है, इससे एक दिन पहले ही व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया था कि, ‘इस्राइल, अमेरिका, मिस्र और कतर के प्रतिनिधियों ने पेरिस में मुलाकात की। इस दौरान अस्थायी संघर्षविराम के बदले हमास द्वारा बनाए गए बंधकों को रिहा करने पर चारों के बीच सहमति बन गई है।’

इन लोगों के बीच हुई बातचीत
मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया सहित एक इस्राइली प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पेरिस में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक बिल बर्न्स, मिस्र और कतर के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। कथित तौर पर, हमास और इस्राइल एक दूसरे से सीधे बात नहीं करते हैं, इन दोनों के बीच कतर और मिस्र मध्यस्थता निभाते हैं। बताया जा रहा है कि पेरिस में हुई बातचीत के बारे में हमास को रविवार शाम को जानकारी दी गई थी।

सात अक्तूबर से जारी जंग
गौरतलब है, हमास ने बीते साल सात अक्तूबर को दक्षिण इस्राइल पर हमला किया था। एक साथ सैकड़ों मिसाइलों को दागा गया था। साथ ही जमीनी हमला भी किया गया था। आतंकवादियों ने 1200 इस्राइली नागरिकों की हत्या कर थी। इसके अलावा, 250 लोगों को बंधक बना लिया था। जिनमें से आधे अभी भी हमास के कब्जे में हैं। वहीं, युद्ध में इस्राइली सेना ने गाजा के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया है। करीब 24 हजार फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। इस्राइल के आक्रमण के बाद से गाजा की 23 लाख की आबादी में 85 फीसदी लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं। एक चौथाई आबादी भुखमरी का सामना कर रही है।

Continue Reading

दुनिया

कनाडा में भारतीय राजनयिकों को “धमकी दी गई, डराया गया”: एस जयशंकर

Published

on

By

एस जयशंकर (S Jaishankar) ने टीवी9 नेटवर्क द्वारा आयोजित एक शिखर सम्मेलन में कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि सैन फ्रांसिस्को में हमारे वाणिज्य दूतावास पर हमले के दोषियों को सजा दी जाएगी.

नई दिल्ली: 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने सोमवार को कहा कि भारत को उम्मीद है कि पिछले साल लंदन में उसके उच्चायोग और सैन फ्रांसिस्को में वाणिज्य दूतावास पर हुए हमलों में शामिल दोषियों के साथ-साथ कनाडा (Canada) में भारतीय राजनयिकों को धमकी देने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को कनाडा में वीजा जारी करना इसलिए निलंबित करना पड़ा क्योंकि उसके राजनयिकों को बार-बार ‘कई तरह से डराया और धमकाया गया’ और हमें ‘उस समय कनाडाई तंत्र से बहुत कम कार्रवाई देखने को मिली.’

भारत इस बात पर जोर देता रहा है कि कनाडा के साथ उसका ‘मुख्य मुद्दा’ उस देश में अलगाववादियों, आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों को दी गई जगह का है. एस जयशंकर ने टीवी9 नेटवर्क द्वारा आयोजित एक शिखर सम्मेलन में कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि सैन फ्रांसिस्को में हमारे वाणिज्य दूतावास पर हमले के दोषियों को सजा दी जाएगी. हम उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की उम्मीद करते हैं जिन्होंने लंदन में हमारे उच्चायोग में हमला किया था। हमें उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद है जिन्होंने (कनाडा में) हमारे राजनयिकों को धमकी दी थी.

Continue Reading
Advertisement

Trending