Connect with us

मनोरंजन

Anil Kapoor: ’12वीं फेल’ देख अनिल कपूर को याद आए बॉलीवुड में संघर्ष के दिन, अभिनेता ने फिल्म की टीम को दी बधाई

Published

on

फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और विक्रांत के अभिनय की भी खूब तारीफ की गई। फिल्म को बॉलीवुड सितारों ने भी पसंद किया और इसकी सरहाना की। अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है। अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म की टीम को सफलता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इसे देख उन्हें अपने संघर्ष के दिन याद आ गए।

अनिल कपूर ने फिल्म देखी और उन्हें बेहद पसंद आई। फिल्म में विक्रांत के किरदार मनोज शर्मा को देख अनिल को बॉलीवुड में अपने संघर्ष के दिन याद आ गए। अभिनेता ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “अभी 12वीं फेल देखी और यह पूरी तरह से खुशी की बात थी। मुझे मेरे संघर्ष के दिनों की याद आ गई और कितनी बार बाधाओं के बावजूद मुझे रीस्टार्ट बटन दबाना पड़ता था। 12वीं फेल सिर्फ सकारात्मक नहीं है, दिल को छू लेने वाली फिल्म, लेकिन छोटे से गांव से लेकर सबसे बड़े शहर तक हर किसी के लिए एक प्रेरणा है, ताकि रीस्टार्ट को अपने जीवन का आदर्श वाक्य बनाया जा सके। मेरे दोस्त विधु विनोद चोपड़ा और 12वीं फेल के पीछे की पूरी टीम को एक बड़ी बधाई।”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन

ये है इंडिया का सबसे महंगा स्टार, एक फिल्म के लिए लेता है 250 करोड़

Published

on

By

इस एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त गुजारा है. इनका नाम केवल साउथ ही नहीं हिंदी सिनेमा भी काफी बड़ा है.

नई दिल्ली: 

तमिल मेगास्टार रजनीकांत ने 2023 में अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक दी है. रजनीकांत की आखिरी रिलीज जेलर ब्लॉकबस्टर बन गई. रजनीकांत फिलहाल दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिनमें ‘थलाइवर 171’ भी शामिल है. इसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म काफी चर्चा में है और ताजा खबर जिसने सभी को हैरान कर दिया है वह इस फिल्म के लिए रजनीकांत की फीस से जुड़ी है.

गौरतलब है कि 2018 में रिलीज हुई 2.0 के बाद रजनीकांत कोई बड़ी हिट देने में असफल रहे. पेट्टा, दरबार, या अन्नात्थे…ये सभी फिल्में एवरेज रहीं…लेकिन रजनीकांत ने 2023 में जेलर के साथ धमाकेदार वापसी की. ये फिल्म फिलहाल वर्ल्ड वाइड दूसरी सबसे बड़ी हिट तमिल फिल्म है.

दूसरी तरफ लोकेश कनगराज लियो की सफलता के बाद खुशी से झूम रहे हैं और उम्मीद है कि रजनीकांत और लोकेश की जोड़ी बॉक्स-ऑफिस पर कोई मैजिक क्रिएट करने वाली है. इन सभी रोमांचक खबरों के बीच Koimoi.com ने खुलासा किया है कि रजनीकांत ‘थलाइवर 171’ के लिए 260-280 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म मेकर्स ने रजनी को एक स्पेशल सेशन के लिए डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स ऑफर किए थे लेकिन सुपरस्टार ने ऑफर ठुकरा.

अगर इन अफवाहों को सच माना जाए तो रजनीकांत भारत में ही नहीं बल्कि एशिया में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं. थलाइवर 171 को सन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है जिसके मालिक अरबपति व्यवसायी कलानिधि मारन हैं. गौरतलब है कि सन पिक्चर्स ने रजनीकांत की जेलर को भी प्रोड्यूस किया था.

Continue Reading

मनोरंजन

एल्विश यादव पर किसने कराई एफआईआर: किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, जाना पड़ सकता है जेल? जानें सबकुछ

Published

on

By

Elvish Yadav Latest News: एल्विश यादव पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सापों की तस्करी की है। वह इनके जहर का इस्तेमाल करते हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए हैं। 

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है। एल्विश यादव पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सापों की तस्करी की है। वह इनके जहर का इस्तेमाल करते हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए हैं। राजनीतिज्ञ और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग की है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) के रूप में हुई। इन्होंने पूछताछ में बताया कि वे इन सांपों व स्नैक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी के लिए करते हैं। 

आरोपियों के पास से बरामद हुआ ये सामान 
बरामद किए गए सांपों में पांच कोबरा, दो दुमुंही, एक अजगर और एक रेट स्नेक (घोड़ा पछाड़) शामिल है। बताया जा रहा है कि इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टी में किया जाता था। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप चौधरी का  कहना है कि पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले में एल्विश यादव की संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
एल्विश यादव के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा-120बी के तहत केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में जो धाराएं लगाई गईं हैं वो गैर जमानती हैं। इस मामले को लेकर अभी एल्विश की तरफ से कुछ प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

मेनका गांधी की संस्था के पदाधिकारी ने कराई एफआईआर
एल्विश समेत अन्य आरोपियों पर सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर में ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव अन्य सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं। जिसमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम और नशीले पदार्थों का सेवन कराते हैं। जिसके बाद हमारे मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया। एल्विश ने एक एजेंट का नंबर दिया, जिसका नाम उन्होंने राहुल बताया। मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। जिसके सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया। 

मेनका गांधी ने एल्विश की गिरफ्तारी की मांग की
राजनीतिज्ञ और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव को किंगपिन (सरगना) बताया है। उन्होंने कहा है एल्विश की गिरफ्तारी जरूर हो। मेनका ने कहा है कि एल्विश को सात साल की सजा होनी चाहिए। 

कौन हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनका जन्म हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। पेशेवर रूप से, एल्विश यादव एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया व्यक्तित्व हैं। उनके यूट्यूब चैनल एल्विश यादव के इस समय लगभग 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनके पास एल्विश यादव व्लॉग्स नाम से एक और यूट्यूब चैनल है, जहां उनके लगभग 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। एल्विश यादव इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय हैं, जिस पर उनके 16 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

गौरी ने शाहरुख खान का नाम बदलकर अभिनव रखने का कर लिया था फैसला, पीछे छुपी थी बड़ी वजह

Published

on

By

शाहरुख खान और गौरी खान लगभग 30 सालों से साथ हैं। दोनों की जोड़ी को लोग बहुत प्यार करते हैं। उनकी प्रेम कहानी और उनकी शादी का किस्सा आज भी लोगों के लिए इंस्पायरिंग है। वैसे दोनों को जिंदगी साथ बिताने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े थे।

शाहरुख खान और गौरी सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते, चाहे वह प्यार भरी तस्वीरें साझा करना हो, टांग खींचना हो या फिर उनकी उपलब्धियों पर एक-दूसरे को प्रोत्साहित करना हो। तीन दशक पहले शादी के बंधन में बंधने के बाद से दोनों लोगों के लिए गोल सेट कर रहे हैं। हालांकि, एक समय ऐसा था जब गौरी के माता-पिता उनकी शादी के खिलाफ थे। शाहरुख के 58वें जन्मदिन पर इंडिया टीवी एक पुराना किस्सा लेकर आया है, जो उनकी पत्नी गौरी खान से ही जुड़ा हुआ है। उन्होंने 2008 में खुलासा किया था कि उनके माता-पिता शाहरुख से उनकी शादी के विचार से सहमत नहीं थे।

गौरी को अब बचकानी लगती है वो पुरानी बात

गौरी ने बताया कि अंतर-धार्मिक विवाह के लिए अपने माता-पिता को मनाना काफी चुनौती भरा था। शाहरुख एक अलग धार्मिक पृष्ठभूमि से आते थे और उनका फिल्म उद्योग में करियर बनाने का सपना था। इस स्थिति को उनके माता-पिता के लिए स्वीकार करना करना आसान नहीं था। ऐसे में उन्होंने शाहरुख खान का नाम बदलकर अभिनव रखने का फैसला किया। गौरी ने उम्मीद की ऐसा करने से वो अपने घर वालों को समझा पाएंगी कि शाहरुख हिंदू ही हैं। जब गौरी अब पीछे मुड़कर देखती है तो उन्हें अहसास होता है कि यह एक मूर्खतापूर्ण और बचकानी बात थी।

शाहरुख ने बच्चों को सिखाया था असल धर्म का पाठ

उसी साक्षात्कार में गौरी ने दोनों धर्मों के त्योहारों को अपनाने और मनाने के बारे में भी बात की। बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बच्चों के लिए यह विविध सांस्कृतिक अनुभव वास्तव में अद्भुत है। आउटलुक टर्निंग पॉइंट के साथ 2013 के एक साक्षात्कार में शाहरुख खान ने यह भी बताया कि वह अपने बच्चों की धार्मिक पहचान के बारे में उनके सवालों को कैसे संभालते हैं। वह उन्हें बार-बार याद दिलाते हैं कि सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे भारतीय हैं और उनका प्राथमिक धर्म मानवता होना चाहिए। इस बात को और अधिक यादगार और अहम बनाने के लिए उन्होंने अपने बच्चों को हिंदी फिल्म का गाना सुनाया था, जिसके बोल थे- ‘तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा – इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’। इसके पीछे शाहरुख खान का मकसद अपने बच्चों को भाईचारे का भाव सिखाना था। 

Continue Reading
Advertisement

Trending