Connect with us

राज्य

प्रधानमंत्री मोदी की मेक इन इंडिया के सपनो को चुनौती देता लखनऊ का पुनीत टाटा मोटर्स

Published

on

रतन टाटा के सपनो को कौड़ियों के भाव बेच देते है पुनीत टाटा मोटर्स के कर्मचारी

Make in india – Narendra Modi

एक तरफ जहाँ भारत सरकार घरेलु उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोकल फॉर वोकल का दावा करती है वही पुनीत टाटा मोटर्स जैसे टाटा के वेंडर ग्राहकों को ठग कर सर्विस सेंटर में गाड़ियों के सर्विस के समय गाड़ी पार्ट चुरा लेते है.

Punnet tata motor’s body shop, tiwariganj, faizabad road, lucknow

ऐसे ही एक मामला गाड़ी की टायर चोरी का आया है

पुनीत टाटा मोटर्स तिवारी गंज, लखनऊ वर्करो के कार टायर चोरी का मामला

पुनीत टाटा मोटर्स के बॉडी शॉप से सर्विस के समय गाड़ी का दोनों अगला टायर चुरा लिया गया जिसकी ग्राहक और सर्विस मैनेजर टीम से कई बार बात हुई है जिसकी सभी रिकॉर्डिंग हमारे न्यूज़ चैनल के पास सुरक्षित है

पुनीत टाटा मोटर्स तिवारी गंज, लखनऊ वर्करो के कार का टायर चोरी का मामला

टाटा मोटर्स भारत की ब्रांड कॉम्पनी है लेकिन पुनीत जैसे वेंडर कम्पनी का नाम ख़राब करते है.

कम्पनी को चाहिए की ऐसे चोरो को अपनी एजेंसी या बॉडी शॉप देने से बचें.

Continue Reading
5 Comments

5 Comments

  1. Dr. Sandhya singh

    December 15, 2023 at 4:49 am

    puneet se mai bhi car lene ki soch rahi thi ab srm motors lungi,, yogi ji ka buldoger ispe bhi chalwa do chor pe

  2. Dr. satyam mishra

    December 15, 2023 at 4:54 am

    customers ko lutne ka ek bhi mauka nahi chhorte hai ye sab, yogi ji se bhi shikayat karo

  3. bajrangi singh

    December 15, 2023 at 5:00 am

    टायर बेच के समोसा खा गये होंगे साले ये कभी नहीं सुधरन्गे इसीलिए टोयोटा अच्छा है

  4. Amit Pandey

    December 15, 2023 at 5:04 am

    FIR karo iske upar. body shop se same ghatna mere sath bhi hui thi lekin maine bahas karke chhor diya tha. chhorna mat mitra mai tumhare sath hu.

    Amit pandey
    mooncity, tiwariganj, lucknow

  5. Gaurav Pandey

    December 15, 2023 at 5:07 am

    भैया मैं भी आपने चैनल मे प्रकाशित कर रहा हुँ इस ख़बर को छोड़ना नहीं है ये लुटेरे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राज्य

कर्नाटक: कपड़ों के कारण किसान को मेट्रो में चढ़ने से रोका, सुरक्षाकर्मी हुआ बर्खास्त

Published

on

By

घटना 18 फरवरी को राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन में घटी। पर्यवेक्षक ने अनुचित कपड़ों का हवाला देते हुए एक किसान को ट्रेन सेवाओं का उपयोग करने से रोका था। एक यात्री ने इस घटना की वीडियो बना ली थी।

बंगलूरू में एक किसान को उसके कपड़ों के कारण मेट्रो में चढ़ने से रोकने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को बंगलूरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (बीएमआरसीएल) ने एक सुरक्षा पर्यवेक्षक को बर्खास्त कर दिया।

घटना 18 फरवरी को राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन में घटी। पर्यवेक्षक ने अनुचित कपड़ों का हवाला देते हुए एक किसान को ट्रेन सेवाओं का उपयोग करने से रोका था। एक यात्री ने इस घटना की वीडियो बना ली थी, जिसे 24 फरवरी को सोशल मीडिया में साझा किया गया।

इस वीडियो में एक शख्स ने लिखा, अविश्वसनीय, क्या मेट्रो केवल वीआईपी लोगों के लिए है? क्या मेट्रो का उपयोग करने के लिए कोई ड्रेस कोड है? मैं कार्तिक सी ऐरानी के कार्यों की सराहना करता हूं, जिन्होंने राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर एक किसान के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी। हमें हर जगह ऐसे नायकों की जरूरत है।

Continue Reading

राज्य

बीच रास्ते में तूफान ने दी दस्तक, हवा में लटकी फ्लाइट में बैठे यात्रियों की जान

Published

on

By

दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की प्लाइट नंबर 6E6125 को रास्ते में खराब मौसम का सामना करना पड़ा, जिससे बीच हवा में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद इंडिगों ने यात्रियों से माफी मांगी है।

देश का मौसम पल-पल बदल रहा है। एक तरफ कश्मीर में तूफानी हवाएं व बर्फबारी हो रही है तो वहीं बीती रात दिल्ली में बारिश हो गई। ऐसे में इसका असर बीते दिन दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो प्लेन पर देखने को मिला। ये फ्लाइट दिल्ली से उड़ा, पर खराब मौसम होने के कारण बीच हवा में फंस गया, जिसके बाद विमान को तेज झटकों का सामना करना पड़ा।

फ्लाइट को करना पड़ा तूफान का सामना

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फ्लाइट हवा में हिलोरें खा रही है और उसमें बैठे पैसेंजर भी डरे हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फ्लाइट नंबर 6E6125 ने शाम 5.25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी और फिर फ्लाइट का बीच रास्ते में ही भारी बारिश का सामना हुआ। इस दौरान यात्रियों ने गंभीर टर्बुलेंट महसूस किया।

वीडियो में भी देखा जा सकता है कि यात्री टर्बुलेंट आने पर अपनी कुर्सियों को मजबूती से पकड़े हुए हैं। साथ ही फ्लाइट लगातार हिल रही है। हालांकि चालक ने फ्लाइट पर काबू पा लिया और श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई।

इंडिगो ने दी सफाई
इसे लेकर इंडिगो ने भी अपनी सफाई दी है। इंडिगो ने कहा कि  दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E6125 को रास्ते में गंभीर टर्बुलेंट मौसम का सामना करना पड़ा। चालक दल ने सभी ऑपरेशनल प्रोटोकॉल का पालन किया और प्लाइट श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतर गई। खराब मौसम के कारण यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है।

Continue Reading

राज्य

ED समन केस: कोर्ट में आज वर्चुअली पेश हुए CM केजरीवाल, 16 मार्च को फिज़िकली पेश होने का आदेश

Published

on

By

अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) ने वकील के जरिए अदालत से कहा कि,” मैं आना चाहता था, लेकिन अचानक से कॉन्फिडेंस मोशन गया, और बजट सेशन भी चल रहा है, इसलिए मीटिंग चल रही है.”

नई दिल्ली: 

दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी द्वारा जारी किए गए पांच समनों का जवाब क्यों नहीं दिया, इस पर जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)आज वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए. अदालत ने उनको 16 मार्च को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने का आदेश दिया है. दरअसल अरविंद केजरीवाल ने आज फिज़िकली पेशी से छूट के लिए अर्ज़ी दाखिल की थी. उनके वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की इजाज़त मांगी थी. केजरीवाल के वकील ने अदालत से कहा कि आज बजट सेशन है, ट्रस्ट मोशन भी सदन में  पेश होना है, इसके लिए उनको मीटिंग में शामिल होना है. वकील के जरिए सीएम केजरीवाल ने कहा आज मैं आना चाहता था, लेकिन अचानक से कॉन्फिडेंस मोशन गया, और बजट सेशन भी चल रहा है, इसलिए मीटिंग चल रही है. राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को करेगी. 16 मार्च को अब केजरीवाल को व्यक्तिगत तौर पर पेश होना होगा.

बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल को अब तक पांच समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है, लेकिन वह एक बार भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. अब ईडी उनको छठा समन भेजा है.आज दिल्ली की एक अदालत में केजरीवाल इसी का जवाब देने के लिए पेश हुए.   

इस बीच दिल्ली विधानसभा में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पेश किए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा होगी. अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव पेश करते हुए बीजेपी पर हमला बोलते हुए आप विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. 

सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप

वहीं कल दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP के दो विधायकों ने उन्हें बताया कि उनसे बीजेपी के सदस्यों ने संपर्क किया था, जिन्होंने दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा, “विधायकों को बताया गया कि 21 AAP विधायक पार्टी छोड़ने पर सहमत हो गए हैं और अन्य भी बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की. विधायकों ने मुझे बताया कि उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. जब हमने अन्य विधायकों से बात की तो हमने पाया कि उन्होंने 21 नहीं, बल्कि सात से संपर्क किया था. वे एक और ऑपरेशन लोटस को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे.” 

“हमारे किसी विधायक ने दल नहीं बदला”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैं यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी विधायक ने दल नहीं बदला और सभी मजबूती से हमारे साथ बने हुए हैं.” बता दें कि यह दूसरी बार है जब अरविंद केजरीवाल सरकार ने विश्वास मत मांगा है.  70 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं और बीजेपी के आठ विधायक हैं.

Continue Reading
Advertisement

Trending