Connect with us

Sports

IND vs ENG 3rd Test: बेन डकेट के तूफान में उड़ा धोनी का रिकॉर्ड, इंग्लैंड के बल्लेबाज ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Published

on

Ben Duckett’s storm: बेन डकेट ने अपनी तूफानी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स लिस्ट में जगह बनाई है. बेन डकेट भारत में हुए टेस्ट मैच के किसी एक सेशन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

राजकोट में हो रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने सिर्फ 88 गेंदों पर शतक जड़ा. बेन डकेट की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे. दूसरे दिन स्टंप्स तक बेन डकेट 118 गेंद में 21 चौकों और दो छक्कों के दम पर 133 रन बनाकर नाबाद रहे. बेन डकेट ने अपनी तूफानी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स लिस्ट में जगह बनाई है. बेन डकेट भारत में हुए टेस्ट मैच के किसी एक सेशन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 109 रन बनाए थे. बता दें, बेन स्टोक्स ने दूसरे दिन के आखिरी सेशन में 114 रन बटोरे थे. इस लिस्ट में सहवाग पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के एक सेशन में 133 रन बनाए थे.  

इसके साथ ही बेन डकेट इंग्लैंड के लिए चाय के बाद से दिन का खेल खत्म होने तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इंग्लैंड के लिए चाय और दिन का खेल खत्म होने के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मैट प्रायर हैं, जिन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 121 रन बनाए थे. लिस्ट में दूसरे स्थान पर  वैली हैमंड हैं जिन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में 1936 में 118 रन बनाए थे.

बेन डकेट भारत में टेस्ट मैच के किसी एक सेशन में 100 से अधिर रन बनाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज हैं. उनसे पहले कोई भी ऐसा नहीं कर पाया है. बेन डकेट ने इस मैच में सिर्फ 88 गेंदों में शतक जड़ा है और यह घर के बाहर किसी इंग्लिश बल्लेबाज का टेस्ट में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक है. हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ 2022 में सिर्फ 80 गेंदों में शतक जड़ा था और वो लिस्ट में पहले स्थान पर है. इसके बाद जैक क्रॉली हैं, जिन्होंने 86 गेंदों में ही 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. जबकि पिटरसन ने 88 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में शतक जड़ा था.

यह भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट में गेंदों के हिसाब से तीसरा सबसे तेज शतक है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने मुंबई में 84 गेंदों में शतक जड़ा था, जबकि दूसरे स्थान पर क्लाइव लॉयड हैं, जिन्होंने 1974 में 85 गेंदों में शतक जड़ा था.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

मैं निराश और हताश हूं..” विश्व कप फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया को कपिल देव ने दिया मैसेज

Published

on

By

1983 में भारत को विश्व कप जीताने वाले पहले भारतीय कप्तान कपिल देव टीम के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित थे, लेकिन फाइनल में टीम को मिली हार ने उन्हें निराश कर दिया है.

Kapil Dev’s Message To India After Cricket World Cup Loss: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार 10 मैच अपने नाम किए थे ऐसे में टीम की फाइनल में हार ने करोड़ो फैंस का दिल तोड़ दिया. करोड़ो फैंस भारत को तीसरी बार विश्व विजेता बनने देखने का सपना संजोए बैठे थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं भारत के पहले विश्व चैंपियन कप्तान कपिल देव ने रोहित शर्मा एंड कंपनी की दिल तोड़ने वाली हार पर निराशा व्यक्त की है. 1983 में भारत को विश्व कप जीताने वाले पहले भारतीय कप्तान कपिल देव टीम के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित थे, लेकिन फाइनल में टीम को मिली हार ने उन्हें निराश कर दिया है.

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था और 9 के 9 मुकाबले अपने नाम किए. इसके बाद टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया. हालांकि, फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा. विश्व कप के फाइनल में पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से भारत को हरा दिया. कपिल देव ने भारत की हार कर रहा कि भारत वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा नहीं कर सका और उसकी निराशा लंबे समय तक बनी रहेगी.

स्पोर्टस्टार के अनुसार, कपिल देव ने एक बुक लॉन्च के दौरान कहा,”जो हो गया सो हो गया. हाँ, भारत वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा नहीं कर सका और उसकी निराशा लंबे समय तक बनी रहेगी, लेकिन एक ख़राब मैच उसे ख़राब टीम नहीं बना देता. छह सप्ताह तक उन्होंने हमें अनगिनत यादों से रोमांचित किया है, जिसने कई लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान बना लिया है.”

कपिल देव ने आगे कहा,”याद रखें कि आपको जीवन में आगे बढ़ना है. एक और चीज़ जो मैंने समय के साथ सीखी है वह यह है कि कभी भी अपने समय के बारे में बात न करें. हम आगे बढ़ चुके हैं. हम काफी अच्छे नहीं हैं. युवा हमसे कहीं बेहतर हैं. हमारे पास केवल एक चीज है – हमारे पास उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करने का अनुभव है. वे कहीं बेहतर हैं, लेकिन हम उनका बेहतर मार्गदर्शन कर सकते हैं, बस इतना ही.”

कपिल देव ने टीम के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी खिताब नहीं जीतने पर कहा,”आज के क्रिकेटरों को दुख है कि वे वर्ल्ड कप नहीं जीत सके, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला. मैं जानता हूं कि हमारे मन में जीतना ही सब कुछ है. लेकिन खेलने का तरीका ज्यादा महत्वपूर्ण है. यहां अन्य लोग भी खेलने आये थे. अन्य लोगों ने आखिरी दिन बेहतर खेला. हमें उसका सम्मान करना चाहिए. मैं निराश और हताश हूं कि उन्होंने इतना अच्छा खेला और फिर भी ट्रॉफी नहीं जीत सके. लेकिन (इससे) कोई फर्क नहीं पड़ता. आशा करते हैं कि जो बात हमें इस बार समझ में नहीं आई, उसे हम सीखेंगे और बेहतर ढंग से करेंगे. हम ऐसे ही हैं.”

Continue Reading

Sports

“मूर्खतापूर्ण था..”, वर्ल्ड कप फाइनल में लिए गए इस फैसले ने भारत को डुबो दिया, अंबाती रायडू के बयान ने मचाई हलचल

Published

on

By

Ambati Rayudu on World Cup Final, वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर रायडू ने अपनी राय गी है. रायडू ने एक ऐसे पहलू पर बात की है जिसके बारे में जानकर फैन्स भी हैरान रह गए हैं.

Ambati Rayudu on World Cup Final:भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ( World Cup Final India vs Australia) से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत की हार पर फैन्स लगाकर कमेंट कर रहे हैं. पूर्व दिग्गज भी भारत की हार को लेकर बयानबाजी अभी कर कर रहे हैं. कई लोगों ने माना है कि वह दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा था जिसके कारण ही भारत को हार मिली. बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे लेकिन आखिरी में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने भारत की हार पर बयान दिया है और एक बड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया है. 

रायडू ने भारत की हार पर बयान दिया है और कहा है कि जिस किसी ने भी फाइनल के लिए धीमी पिच बनाने का फैसला किया था वह फैसला यकीनन मूर्खतापूर्ण  था . रायडू ने कहा,  “फाइनल के लिहाज से विकेट भी बहुत धीमा और सुस्त था. मुझे नहीं पता कि यह किसका विचार था. मुझे लगता है कि एक सामान्य पिच पर हम मैच खेलते तो हमारी जीत हो सकती थी. क्योंकि हम ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहीं अधिक मजबूत थे. यदि पिच को लेकर हम ज्यादा रणनीति नहीं बनाते तो इसे क्रिकेट के लिए एक अच्छा विकेट माना जाता था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ.”

रायडू ने आगे कहा, “कुछ लोगों ने सोचा होगा कि ऐसा  विकेट तैयार करके हम टीम इंडिया की मदद कर रहे हैं.  लेकिन हम ऐसे विकेट पर फंस गए जो बहुत धीमा था. मुझे नहीं लगता कि ऐसा नहीं होना चाहिए. हम साधारण पिच पर खेलते तो यह विकेट अच्छा होता, हमारे पास किसी भी टीम को हराने का कौशल और ताकत है. सीमित ओवरों के खेल में पिच का पूरे 100 ओवरों तक एक जैसा रहना एक आदर्श माना जाता है.टॉस इतना मायने नहीं रखना चाहिए.”

सीएसके के लिए खेल चुके रायडू ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि किसी ने इसके बारे में सोचा है या जानबूझकर ऐसा किया है. यदि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है तो यह मूर्खतापूर्ण फैसला था.  लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी ने सोच के किया होगा

Continue Reading

Sports

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के दो प्लेयर्स ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान, पहली बार हुआ ऐसा

Published

on

By

IND vs AUS ODI WC 2023 Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया की पारी समाप्त हो गई है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बना लिए हैं, यानी ऑस्ट्रेलिया को अगर खिताब जीतना है तो उन्हें 241 रन बनाने होंगे। इस साल ​के विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पूरी टीम इंडिया आउट हो गई है। भले ही ये स्कोर कुछ कम नजर आ रहा हो, लेकिन माना जा रहा है कि ये पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। पारी समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी ये बात मानी और कहा कि विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ही दो खिलाड़ियों ने इस मैच में बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। 

जोश इंग्लिश ने विकेटकीपर के तौर पर पकड़े पांच कैच 

बात सबसे पहले करते हैं ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर जोश इंग्लिश की। वैसे तो जोश इंग्लिश ने जो काम किया है, उसकी चर्चा कम ही होती है। उन्होंने भारतीय टीम की पारी के दौरान पांच कैच पकड़े। विश्व कप के फाइनल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विकेट कीपर ने पांच कैच लपके हों। जोश इंग्लिश ने पहला कैच श्रेयस अय्यर का लिया, जब वे चार रन बनाकर आउट हुए। वहां गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस थे। इसके बाद मिचेल स्टार्क की गेंद पर जोश इंग्लिश ने केएल राहुल का कैच पकड़ा, उन्होंने 66 रन की पारी खेली। जोश इंग्लिश ने ही रवींद्र जडेजा का कैच जोश हेजलवुड की बॉल पर पकड़ा। जडेजा ने 9 ही रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव का कैच भी इंग्लिश ने हेजलवुड की गेंद पर पकड़ा, सूर्या ने 19 रन की पारी खेली। 

पैट कमिंस ने बिना एक भी चौका खाए डाल दिए पूरे दस ओवर 

अब बात करते हैं कप्तान पैट कमिंस की। अब तक विश्व कप के इतिहास में आठ बार ऐसा हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने दस ओवर की गेंदबाजी में कोई भी बाउंड्री अपनी गेंद पर न खाई हो। लेकिन इन आठ गेंदबाजों में केवल पैट कमिंस ही तेज गेंदबाज हैं। कप्तान पैट कमिंस ने आज शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दस ओवर में केवल 34 रन खर्च किए और दो प्लेयर्स को आउट किया। पैट कमिंस ने पहले श्रेयस अय्यर को चार रन पर आउट किया और इसके बाद विराट कोहली को भी बोल्ड किया, कोहली 54 रन ही बना पाए थे। ऐसे में टीम इंडिया जो कम रन बना पाई है, उसमें सबसे बड़ा योगदान पैट कमिंस का रहा। भारतीय टीम की ओर से आज के मैच में छक्के भी ज्यादा नहीं लगे। केवल रोहित शर्मा के बल्ले से तीन छक्के आए, बाकी कोई बल्लेबाज सिक्स लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। 

Continue Reading
Advertisement

Trending