Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

भारत

यूपी में ठंड का प्रकोप, सहारनपुर समेत इन जिलों में आज स्कूल बंद

Published

on

उत्तर प्रदेश में ठंड अपने प्रचंड रूप की ओर बढ़ चुकी है, कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस बीच यूपी के सहारनपुर समेत दो जिलों में आज स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यूपी में हुई बारिश के बाद ठंड का पारा कुछ और अधिक चढ़ गया है। हिंदुस्तान में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रेदेश के सहारनपुर जनपद समेत दो जिलों के 8वीं तक के स्कूलों को आज(28 दिसंबर 2024) बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, बारिश और कड़ाके की ठंड के मद्देनजर मेरठ और सहारनपुर में 28 दिसंबर को 8वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश हुआ है। यह आदेश डीएम ने जारी किया है। डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक अधिकारी यानी BSA ने नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक के विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा की। वहीं, मुजफ्फरनगर में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित हुई है। बता दें कि कल यानी 29 दिसंबर 2024 को रविवार है, ऐसे में देखा जाए तो बच्चों के लिए यह दो दिन का अवकाश हो गया है।

इन राज्यों में भी विंटर वेकेशन

बता दें कि दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर में पहले ही सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया। हाल ही में राजस्थान सरकार की तरफ से भी 25 दिसंबर से स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की गई थी और दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में भी विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है।

हरियाणा में कब से होगी विंटर वेकेशन

बीते कल ही हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से घोषणा की गई कि राज्य में 1 जनवरी से सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त स्कूलों में विंटर वेकेशन की शुरूआत हो रही है, जो 15 जनवरी 2025 तक रहेगी। साथ, यह भी कहा, कि 16 जनवरी 2025 को पुन: स्कूल खुलेंगे। हरियाणा 

हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई। एक्स पर पोस्ट में लिखा, “हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि राज्य के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल 16 जनवरी, 2025 को फिर से खुलेंगे।”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *