Tech

प्रथम इंटरप्राइजेज के तरफ से अपने टीम के सदस्यों को नेपाल बिज़नेस टूर के साथ साथ मनोकामना मंदिर का दर्शन कराया गया – विनय राव (प्रथम इंटरप्राइजेज)

Published

on

प्रथम इन्टरप्राईजेज के डायरेक्टर विनय राव, (डायरेक्टर प्रथम इंटरप्राइजेज) ने बताया की ये बिज़नेस टूर के साथ साथ ट्रेनिंग प्रोग्राम, मार्केटिंग स्किल्स, सदस्य दोस्तों को गिफ्ट वितरण, और साथ ही मनोकामना मंदिर, पोखरा , काठमांडू , पशुपति नाथ मंदिर का दर्शन कराया गया।

PRATHAM ENTERPRISES – VINAY RAO, DIRECTOR WITH TEAM

गोरखपुर : घर हो या दुकान हो या ऑफिस सुरक्षा बहुत जरूरी होती है। हर व्यक्ति घर की सुरक्षा चाहता है। लेकिन कई बार ये काम CCTV डिवाइस भी कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही डिवाइस बताने जा रहे हैं जो आपकी काफी मदद करते हैं।

CCTV के फायदे

अगर आप सीसीटीवी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए कई फायदे मिलेंगे :-

  • सीसीटीवी लगभग हर बड़ी जगह, दुकानों आदि में लगाए हुए मिलते हैं, जिसके कारण अपराधी अपराध करने से घबराते हैं, और सीसीटीवी की नजर में आने से अपराधी पकड़े भी जाते हैं।

PRATHAM ENTERPRISES – VINAY RAO, DIRECTOR WITH TEAM

  • अगर आपके घर या ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और आपके घर में चोरी होती है तो सीसीटीवी कैमरा की मदद से चोर का आसानी से पता लगाया जा सकता है और चोर सीसीटीवी कैमरा दिखने पर चोरी भी नहीं करते।
  • इसके अलावा अगर आप अपने किसी बिज़नेस या दुकान पर किसी अन्य व्यक्ति से काम करवाते हैं, तो सीसीटीवी के जरिए आप उस पर भी नजर रख सकते हैं।
  • वर्तमान समय में स्कूल और कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा का इस्तेमाल होने लगा है, जिससे बच्चे शैतानी करने से डरते हैं और बच्चे Exam में नकल भी नहीं कर पाते।

PRATHAM ENTERPRISES – VINAY RAO, DIRECTOR WITH TEAM

सीसीटीवी का प्रयोग ज्यादातर दूसरे लोगों पर निगरानी और अपराध पर कंट्रोल करने के लिए किया जाता है, इससे अपराध होने का खतरा कम हो जाता है, क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति अपराध करते हुए सीसीटीवी कैमरा की नजर में आ जाता है, तो उसे आसानी से गुनाह की सजा मिल जाती है।

PRATHAM ENTERPRISES – VINAY RAO, DIRECTOR WITH TEAM

सीसीटीवी का आविष्कार किसने और कब किया?

सन 1927 में रूसी आविष्कारक “लियोन थेरेमिन” ने सीसीटीवी का आविष्कार किया था।

PRATHAM ENTERPRISES – VINAY RAO, DIRECTOR WITH TEAM

PRATHAM ENTERPRISES – VINAY RAO, DIRECTOR WITH TEAM

PRATHAM ENTERPRISES – VINAY RAO, DIRECTOR WITH TEAM

VIEW PLUS HD CAMERA, PRATHAM ENTERPRISES, CIVIL AIRPORT, GORAKHPUR

VIEW PLUS HD CAMERA, PRATHAM ENTERPRISES, CIVIL AIRPORT, GORAKHPUR

VIEW PLUS HD CAMERA, PRATHAM ENTERPRISES, CIVIL AIRPORT, GORAKHPUR

VIEW PLUS HD CAMERA, PRATHAM ENTERPRISES, CIVIL AIRPORT, GORAKHPUR

इस प्रोग्राम को राधवी इंटरप्राइजेज के द्वारा स्पॉनसर किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version