लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है. साथ ही साथ पहले चरण का नामांकन भी मंगलवार से शुरू हो रहा है. यूपी में कुल 75 जिले हैं. राज्य चुनाव के मुताबिक, दो चरणों में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे. पहले चरण में 37 जिलों में और दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराए जाएंगे. राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में मंगलवार से पहले चरण में नामांकन शुरू किए जाएंगे. सबसे पहले 9 मंडलों के 37 जिलों में नामांकन होंगे. आइए आपको बताते है कि इन 9 मंडलों के किन-किन जिलों में पहले चरण में नामांकन होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीदवार 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र खरीद कर दाखिल कर सकेंगे. 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 20 अप्रैल को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे. 21 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. वहीं प्रथम चरण का मतदान चार मई को होगा. वहीं, 11 बजे से नामांकन दाखिल होना शुरू होंगे. ऐसे में प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. नामांकन के दौरान किसी भी तरह से जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी. निगम के दफ्तर में मेयर के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन जमा करेंगे.