Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

मनोरंजन

तुम बिन’ की पिया… जिसके पीछे पागल थे 3 एक्टर, अचानक पर्दे से हुई गायब, आज-कल क्या कर रही हैं संदली सिन्हा?

Published

on

2001 में आई ‘तुम बिन’ (Tum Bin) में ‘पिया वर्मा’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री संदली सिन्हा (Sandali Sinha) लंबे समय से किसी फिल्म या पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. संदली उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया, लेकिन कुछ ही फिल्मों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

मुंबईः बॉलीवुड में स्टार्स के आने-जाने का सिलसिला जारी रहता है. कई इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल रहते हैं तो कुछ कहां गायब हो जाते हैं किसी को पता भी नहीं चलता. हालांकि, कुछ ऐसे भी स्टार हैं जो अपने छोटे से करियर में ही अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जाते हैं. इन्हीं स्टार्स में से एक हैं ‘तुम बिन’ (Tum Bin Actress Sandali Sinha) की संदली सिन्हा. संदली ने साल 2001 में आई ‘तुम बिन’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ एक नहीं बल्कि तीन एक्टर थे. फिल्म में संदली के साथ प्रियांशु चटर्जी (Priyanshu Chatterjee) , हिमांशु मलिक और नवनीत निशान लीड रोल में थे और खास बात तो ये है कि तीनों का लव इंटरेस्ट एक ही लड़की पिया यानी संदली ही थीं.

तुम बिन की रिलीज के बाद लगा जैसे संदली बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अचानक ही वह कहीं गायब हो गईं.

तुम बिन की रिलीज के बाद वह हया, पिंजर, ओम, निगाहबान, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और मैं रोनी और जॉनी जैसी फिल्मों में दिखाई दीं. लेकिन, कुछ ही फिल्में करने के बाद संदली अचानक बॉलीवुड की चकाचौंध से कहीं गायब हो गईं.

तुम बिन में संदली की दमदार एक्टिंग देखने के बाद उनकी डिमांड काफी बढ़ गई, लेकिन जब उनकी बाकि की फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाईं, वह साइड रोल तक ही सिमट कर रह गईं.

लगातार गिरते करियर ग्राफ के बीच संदली ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और 2005 में बिजनेसमैन किरण सालस्कर से शादी कर ली. इसके बाद वह 1-2 फिल्मों में नजर आईं और उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया.

सालों बाद संदली ने कमबैक की कोशिश की, लेकिन वह भी असफल रही. बॉलीवुड में कुछ खास कमाल ना कर पाने पर संदली ने पति का बिजनेस ज्वॉइन कर लिया और उनका हाथ बंटाने लगीं. लाइमलाइट से दूर संदली अब कंट्री ऑफ ओरिजिन को संभाल रही हैं, जो देश की सबसे बड़ी बेकरी में से एक है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *