Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

क्राइम

Sonam Raghuvanshi: ‘बेटी निर्दोष है, पुलिस फंसा रही’, सोनम रघुवंशी के पिता बोले- गाजीपुर से भाई को किया था फोन

Published

on

मेघालय पुलिस ने इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या हनीमून के दौरान हुई थी और जांच में पता चला है कि इसमें पत्नी की भूमिका शक के घेरे में है।
 

मेघालय पुलिस ने इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में सात दिन के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए राजा की पत्नी सोनम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सनसनीखेज मामले में आरोप है कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को बुलाया था। हत्या की यह वारदात मेघालय में हनीमून के दौरान अंजाम दी गई थी।

मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अब इस केस में सोनम के पिता देवी सिंह का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बेटी को निर्दोष बताते हुए शिलांग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

‘सोनम मिल गई, लेकिन बेटे को खो दिया’ 

सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा, “शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। मेघालय की सरकार शुरू से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर के एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया था। तभी पुलिस वहां पहुंच गई और उसे ढाबे से ले गई। मैं अब तक अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी अपने पति को क्यों मारेगी? मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है। मैं गृह मंत्री अमित शाह से अपील करता हूं कि इस मामले की CBI जांच कराई जाए। मेरी बेटी पूरी तरह बेगुनाह है।”

‘सोनम मिल गई, लेकिन बेटे को खो दिया’ 

सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा, “शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। मेघालय की सरकार शुरू से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर के एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया था। तभी पुलिस वहां पहुंच गई और उसे ढाबे से ले गई। मैं अब तक अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी अपने पति को क्यों मारेगी? मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है। मैं गृह मंत्री अमित शाह से अपील करता हूं कि इस मामले की CBI जांच कराई जाए। मेरी बेटी पूरी तरह बेगुनाह है।”

सोनम के पिता ने शिलांग पुलिस पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए कहा, “हमने इस मामले को मीडिया में काफी उठाया है, इसलिए अब पुलिस हमारी बेटी को फंसाना चाहती है। वे झूठ बोल रहे हैं।”

हमारे बच्चों की परवरिश ऐसी नहीं’

उन्होंने अपनी बेटी के ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “हमारे बच्चों की परवरिश ऐसी नहीं है कि वे किसी की हत्या करवाएं। मेरी बेटी 25 साल की है, वो कोई 2 या 10 साल की नहीं है।” फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हत्याकांड के पीछे की असली वजह और साजिश का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।


 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *