हाल ही में नुसरत भरुचा फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आईं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही नुसरत ने अपने करियर को लेकर भी बात की। इसी दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए रिजेक्ट कर दिया गया।
‘स्लमडॉग मिलेनियर’ ब्रिटिश ड्रामा फिल्म थी लेकिन कहानी भारतीय किरदारों के ईद-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में देव पटेल और फ्रीडा पिंटो ने लीड रोल किए। फ्रीडा वाले रोल के लिए नुसरत ने भी ऑडिशन दिया था लेकिन वह एक अजीब वजह से रिजेक्ट कर दी गईं।
इस वजह से रिजेक्ट हुईं नुसरत
बॉलीवुड बबल (Bollywood Bubble) से की गई हालिया बातचीत में नुसरत भरुचा ने ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में रिजेक्ट किए जाने वाला किस्सा साझा किया। वह कहती हैं, ‘मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। फिर कॉल आया कि आपको इस फिल्म में इसलिए नहीं लिया जा रहा क्योंकि आप बहुत सुंदर हैं और एक सुंदर लड़की बस्ती में रहने वाली लड़की का किरदार कैसे निभा सकती है?।’
फिल्म देखने के बाद फैसला सही लगा
नुसरत भरुचा आगे कहती हैं, ‘पहले तो रिजेक्शन की वजह मुझे अजीब लगी। जब फिल्म रिलीज हुई तो मैंने भी देखी। तब मुझे अहसास हुआ कि मेकर्स का फैसला सही था। फिल्म में उस लड़की की जर्नी बिल्कुल ही अलग थी। देखिए, हमारी इंडस्ट्री ऐसी ही है, कई बार सुंदर होने की वजह से कुछ रोल हमारे हाथ से निकल जाते हैं।’
फिल्म ‘छोरी’ को लेकर चर्चा
फिल्म ‘छोरी 2’ में नुसरत भरुचा ने एक मां का रोल किया है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है। फिल्म में हॉरर का तड़का भी है, साथ ही यह फिल्म एक सोशल मैसेज भी देती है। फिल्म में नुसरत भरुचा के अलावा सोहा अली खान, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, हार्दिक शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए। फिल्म को विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है।