Sports

IPL 2023: धवन और प्रभसिमरन के बाद एलिस ने गेंदबाजी में बरपाया कहर, पंजाब की दूसरी जीत

Temporibus autem quibusdam et aut officiis debitis aut rerum necessitatibus saepe eveniet ut et voluptates.

Published

on

Photo: Shutterstock

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का आठवां मुकाबला बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Punjab Kings vs Rajasthan Royals) के बीच गुवाहाटी में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम को पांच रन से जीत मिली है. दरअसल, पंजाब द्वारा दिए गए 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी.

कैप्टन सैमसन को छोड़ RR के अन्य बल्लेबाज हुए फेल:

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज कुछ खास लय में नजर नहीं आए. कैप्टन संजू सैमसन ने 25 गेंद में सर्वाधिक 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 36 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 32 रन का प्रमुख योगदान दिया. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे:

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन और युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह अच्छे लय में नजर आए. टीम के लिए धवन ने जहां 56 गेंदों का सामना करते हुए 153.57 की स्ट्राइक रेट से 86 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. पंजाब ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version