मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में जो भी देवी मां की पूजा सच्चे मन से करता है उसे मां दोनों हाथों से आशीष प्रदान करती हैं। कहते हैं कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा बहुत ही साज और श्रृंगार के साथ करनी चाहिए।
Navratri puja vidhi at home: आज 15 अक्तूबर, रविवार से शारदीय नवरात्रि आरंभ हो जाएगी। मां के नौ रूपों की पूजा इन नौ दिनों में की जाती है। इस बार नवरात्रि सबके लिए खुशियां लेकर आएगी। नवरात्रि के ये नौ दिन पूरे हर्षोल्लास से मनाए जाते हैं । मां दुर्गा की पूजा बहुत ही विधि-विधान से करनी चाहिए। मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में जो भी देवी मां की पूजा सच्चे मन से करता है उसे मां दोनों हाथों से आशीष प्रदान करती हैं। कहते हैं कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा बहुत ही साज और श्रृंगार के साथ करनी चाहिए। मां के साथ भक्त को खुद भी काफी सजना-संवरना चाहिए क्योंकि इससे भक्त की खुशी जाहिर होती है।
कैसे करें घट स्थापना
अगर आप अपने घर में कलश स्थापना करना चाहते हैं तो सबसे पहले पूजा स्थल को एकदम साफ कर लें।
इसके बाद एक मिट्टी का बर्तन लें और उसमें साफ जगह की मिट्टी डालें फिर उसमें जौ को बोना चाहिए और पानी का छिड़काव करना चाहिए।
अब पूजा स्थल पर कलश स्थापित करें
कलश में जल, अक्षत और कुछ सिक्के डालकर ढक दें ।
कलश पर गोबर का स्वास्तिक बनाएं ।
फिर कलश को मिट्टी के ढक्कन से ढक दें और फिर उस पर चुनरी से बंधा हुआ नारियल स्थापित करें ।
अगर आप अखंड दीपक जला रहे हैं तो कलश के निकट ही बड़ा सा दीपक जलाकर रखें , और समय-समय पर घी डालते रहें ।
कलश के बगल में ही आते और रोली से नव ग्रह के स्वरूप बनाएं ।
अब मां दुर्गा की फोटो या मूर्ति को आप चुनरी , मां का सोलह श्रृंगार करें और उन्हें फल, मिठाई , फूल अर्पित करें।
पूजा करने के बाद दुर्गा सप्तशती का मन लगाकर पाठ करें।
इस दौरान कवच,अरगला,कीलक और क्षमायाचना का पाठ करें।