Business

Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में फिर बिकवाली हावी; सेंसेक्स 238 अंक टूटा, निफ्टी 19100 के नीचे

Published

on

Sensex Closing Bell: बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में दिखी। वहीं रियल्टी सेक्टर में खरीदारी दिखी। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 329 अंक ऊपर 64,112 पर बंद हुआ था। मंगलवार को इसमें दिन के ऊपरी स्तरों से 580 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दो दिन की हरियाली के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 237.72 (0.37%) अंकों की गिरावट के साथ 63,874.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 61.31 (0.32%) अंक फिसलकर 19,079.60 के लेवल पर बंद हुआ।

मंगलवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में दिखी। वहीं रियल्टी सेक्टर में खरीदारी दिखी। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 329 अंक ऊपर 64,112 पर बंद हुआ था। मंगलवार को इसमें दिन के ऊपरी स्तरों से 580 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

मंगलवार के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया कमोडिटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी। दूसरी ओर बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर कमजोर होकर बंद हुए। मंगलवार को मिड कैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में लाल निशान पर क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स के 30 शेयरों 15 शेयर मजबूती के साथ तो 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी के 26 शेयर मजबूती के साथ जबकि 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा, एटीएफ पर घटा

एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, भारत सरकार ने 1 नवंबर से पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 9,050 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 9,800 रुपये प्रति टन कर दिया है। अधिसूचना में कहा गया है कि विमान ईंधन (ATF) पर अप्रत्याशित लाभ कर को एक रुपये प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है। सरकार ने डीजल पर विंडफॉल टैक्स को भी 4 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 2 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version