RBI द्वारा हाल ही में रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद, देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक, SBI ने भी अपनी लोन रेट्स में 0.25% की कटौती की है. 15 अप्रैल, 2025 यानी आज से यह प्रभावी है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर्स को बड़ा तोहफा दिया है. रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट (RBI Repo Rate) में कटौती के बाद SBI ने भी अपने कस्टमर्स को दिए गए लोन के ब्याज दर में कटौती का ऐलान कर दिया है. जिसका मतलब है कि अब पहले की तुलना में होम लोन Car Loan और पर्सनल लोन का ब्याज दर कम हो जाएगा और लोगों को पहले से कम EMI का भुगतान करना होगा.
RBI द्वारा हाल ही में रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद, देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक, SBI ने भी अपनी लोन रेट्स में 0.25% की कटौती की है. 15 अप्रैल, 2025 यानी आज से यह प्रभावी है. बैंक की EBLR (बाहरी बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट्स), जो वर्तमान में 8.90% है, को संशोधित कर 8.65% कर दिया गया है.
SBI ने अपने RLLR (रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट) में भी संशोधन किया है, जो अब वर्तमान 8.50% से घटकर 8.25% हो गया है. इसमें सीआरपी (क्रेडिट रिस्क प्रीमियम) शामिल नहीं है, जिसे कुल RLLR की गणना में जोड़ा जाता है.