Politics

Rajasthan New CM Live: मुख्यमंत्री दावेदारों को लेकर दिल्ली में मंथन; भाजपा आज कर सकती है पर्यवेक्षकों का एलान

Published

on

New CM of Rajasthan News Live Updates: चुनाव परिणाम और भाजपा की जीत के चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये तय नहीं हो पाया है। संभावना है कि पार्टी अंतिम रूप से नाम चुनने के लिए शुक्रवार को राजस्थान पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकती है।

आज शाम तक आ सकते हैं बीजेपी पर्यवेक्षक
गुरुवार देर शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूर्व सीएम राजे की मुलाकात हुई। इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी थे। यह मुलाकात करीब 1 घंटा 20 मिनट तक चली। मुलाकात के बाद राजे मीडिया से बात किए बिना ही चली गईं। इन सबके बीच आज जयपुर में भाजपा के पर्यवेक्षक आ रहे हैं, इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी और उसमें मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा।

प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस चर्चा पर पूर्णविराम लगाने के लिए दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान में होने वाली विधायक दल की बैठक के साथ-साथ पर्यवेक्षक के नाम आज तय हो जाएंगे। 

राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शीर्ष पद के दावेदारों में देखा जा रहा है। इसके अलावा बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, ओम बिरला और गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर भी चर्चा बनी हुई है। इससे पहले सोमवार को लगभग 25 भाजपा विधायकों ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी, जिसे समर्थन और शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा था। 

Rajasthan New CM Live: मुख्यमंत्री दावेदारों को लेकर दिल्ली में मंथन; भाजपा आज कर सकती है पर्यवेक्षकों का एलान

राजस्थान में भाजपा ने बहुमत से जीत हासिल की है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीएम पद की रेस में कई नामों की चर्चा चल रही है। चुनाव नतीजे आए हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। इस पर चर्चा के लिए दिल्ली में बैठक जारी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी दिल्ली में ही बनी हुई हैं। दिल्ली से बुलावे के बाद बुधवार रात वसुंधरा राजे दिल्ली के लिए रवाना हुईं थीं और अभी तक वहीं पर हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम तक पर्यवेक्षकों के नाम तय हो सकते हैं। रविवार तक विधायक दल की बैठक हो सकती है। इसकी सूचना विधायकों को समय रहते मिलेगी। शीर्ष नेतृत्व ने तीनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और सांसदों से भी चेहरे को लेकर रायशुमारी की है। सभी प्रमुख नेताओं की मजबूती और कमजोरी शामिल करते हुए प्रोफाइल तैयार की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version