राज्य

यूपी: प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, मेरठ, बरेली सहित इन जिलों के स्कूलों में घोषित हुई छुट्टी; अलर्ट जारी

Published

on

Weather of UP: यूपी में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कई जिलों में अवकाश घोषित किया गया है। 

यूपी में मानसूनी बारिश पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम को देखते हुए कई जिलों में दो सितंबर का अवकाश घोषित कर दिया गया है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट को देखते हुए मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह अवकाश बारिश और शहर में हुए जलभराव की वजह से किया गया है। 

सोमवार को भी थी कई जिलों में बंदी
मौसम की वजह से सोमवार को भी पश्चिम और अवध के कई जिलों में स्कूलों की बंदी थी। रायबरेली और पीलीभीत के अलावा पूर्वी यूपी और तराई के इलाकों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए पहले से चेतावनी जारी की थी। रायबरेली में खराब मौसम की वजह से लगातार दो दिनों से अवकाश घोषित हो रहा है। 

तीन सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बीते दो दिनों से सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के असर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसकी है। यही वजह है कि प्रदेश में 2 सितंबर को भी कहीं भारी तो कहीं अत्यधिक भारी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी। 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने के संकेत हैं।

यहां है अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में।

यहां है भारी बारिश का येलो अलर्ट
प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version