पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी-सारनाथ रेल खंड के मध्य स्थित समपार संख्या- 23ए पर ओवरब्रिज के गर्डर लगाए जाने हेतु ब्लाक दिए जाने के कारण कई गाड़ियों समय बदला है। इसलिए घर से निकलने से पहले गाड़ियों की लोकेशन चेक कर लें।
पुनर्निर्धारण 14005 सीतामढ़ी-आंनद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 20, 25, 27 अक्तूबर को सीतामढ़ी से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी, 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 20, 25 एवं 27 अक्तूबर को गोरखपुर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
निरस्तीकरण बांद्रा टर्मिनस से 04 नवंबर को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, बरौनी से 03 एवं 07 नवंबर को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन
गोरखपुर से 01 नवंबर को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर वापी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वापी से बांद्रा टर्मिनस के बीच निरस्त रहेगी, बांद्रा टर्मिनस से 03 नवंबर को चलने वाली 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर वापी से चलाई जाएगी। यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस से वापी तक निरस्त रहेगी।
मार्ग विस्तार बांद्रा टर्मिनस से 05 नवंबर को चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर दादर से चलाई जाएगी। इस गाड़ी का यात्रा विस्तार बांद्रा टर्मिनस से दादर तक किया जाएगा। इसी तरह बांद्रा टर्मिनस से 06 नवंबर को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर दादर से चलाई जाएगी। इस गाड़ी का यात्रा विस्तार बांद्रा टर्मिनस से दादर तक किया जाएगा।
कटरा तक चलेगी गोरखपुर-अयोध्या विशेष गाड़ी
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गोरखपुर से 19 से 31 अक्तूबर तक चलने वाली 05425 गोरखपुर-अयोध्या विशेष गाड़ी कटरा में यात्रा समाप्त करेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में अयोध्या से 19 से 31 अक्तूबर तक चलने वाली 05426 अयोध्या-गोरखपुर विशेष गाड़ी कटरा से चलाई जाएगी। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।