जंक्शन के दिल्ली आउटर पर हादसा रात 8.50 बजे के आसपास हुआ। इस दौरान ट्रेन का इंजन और उसके पीछे जनरेटर यान पटरी से उतरा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।
गाजीपुर सिटी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन पर पटरी से उतर गई। जंक्शन के दिल्ली आउटर पर हादसा रात 8.50 बजे के आसपास हुआ। इस दौरान ट्रेन का इंजन और उसके पीछे जनरेटर यान पटरी से उतरा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। इस बीच सूचना पाकर डीआरएम हिमांशु बडौनी एवं अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। हादसे को लेकर रेलवे ने जांच भी बिठा दी है।