P N P C संकल्प अनाथालय का शुभारंभ 1 मार्च 2024 को फरेंदा कस्बा के लक्ष्मी बाई नगर वार्ड नंबर 16 अनाथालय में गरीब एवं अनाथ बच्चों के लिए नि:शुल्क एवं आवासीय शिक्षा व्यवस्था शुरू किया जा रहा है
जिसमें प्रथम वर्ष 50 गरीब एवं बाल श्रमिकों की जिम्मेदारी पी०एन०सी०पी संकल्प अनाथालय लेगा जिसके लिए अनूप पब्लिक स्कूल समिति द्वारा 4500 स्क्वायर फिट जमीन दान दिया गया है
Anoop Chaudhary MD (Anoop Public School)
निर्माण कार्य जनवरी से प्रारंभ होगा जब तक स्थाई भवन नहीं बन जाता बच्चों को रहने का प्रबंध किराए के मकान में किया जाएगा तथा संबंधित बच्चों के शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी अनूप पब्लिक स्कूल लेगा.
Anoop Public School
आप सबसे विनम्र निवेदन है 6 से 14 वर्ष के जरूरतमंद ऐसे बच्चों को संपर्क कर संस्था का सहयोग करें किसी प्रकार के आर्थिक सहयोग हेतु संपर्क कर सकते हैं