Parliament Monsoon Session News: संसद का मानसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है। आज 14वें दिन की कार्यवाही के दौरान भी दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामे की आशंका है। इससे पहले बुधवार की कार्यवाही के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में सरकार ने हंगामे के बीच ही दो अहम विधेयक पारित कराए। आज दोनों सदनों में किन अहम विधेयकों पर विचार होगा? सांसदों ने किन मुद्दों पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किए हैं
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 8 अगस्त 2025 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।
02:25 PM, 07-AUG-2025
लोकसभा से मणिपुर माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक पारित
विपक्ष की तरफ से भारी हंगामे के बीच लोकसभा में मणिपुर माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक पारित किया गया। वहीं पीठासीन स्पीकर जगदंबिका पाल ने विपक्ष से अपील की वे शांति बनाएं और अपनी जगह पर बैठे।
02:16 PM, 07-AUG-2025
हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही जारी
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक बाधित होने के बाद फिर शुरू हुई है। लोकसभा में मणिपुर माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक पर चर्चा हो रही है, जबकि विपक्ष इस दौरान हंगामा कर रहा है। पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने सदन की कार्यवाही चला रहे हैं। वहीं राज्यसभा में तटीय पोत परिवहन विधेयक 2025 पर चर्चा की जा रही है, यहां घनश्याम तिवाड़ी सदन की कार्यवाही की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
एसआईआर के मुद्दे पर धर्मेंद्र यादव की प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा, ‘ये (भाजपा) वोटर लिस्ट में हेरा फेरी करके चुनौती देने का हथकंडा अपना रहे हैं। जिस दिन एसआईआर आया था, मैं उसी दिन से कह रहा हूं कि यदि बिहार में वास्तव में वोटर लिस्ट इतनी गलत थी तो बिहार के सांसदों को पहले इस्तीफा देना चाहिए।’
बिहार में चुनाव आयोग ने SIR का काम बहुत अच्छे से किया’
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा, ‘हम बार-बार कह रहे हैं कि एसआईआर बिहार में हो रहा है। ये (विपक्ष) दिल्ली में हल्ला कर रहे हैं लेकिन बिहार में इसका कोई असर नहीं है। बिहार में चुनाव आयोग ने एसआईआर का काम बहुत अच्छे से किया है।
वित्त मंत्री ने मणिपुर माल और सेवा कर पर अपना वक्तव्य रखा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2025 (2025 का संख्या 1) को तत्काल लागू करने के कारणों को दर्शाते हुए एक व्याख्यात्मक वक्तव्य सभा पटल पर रखा।
लोकसभा में मणिपुर माल और सेवा कर (संसोधन) विधेयक, 2025 पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया। यह विधेयक मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 में और संशोधन करता है।
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे के लिए स्थगित हुई। वहीं दोपहर 12 बजे फिर कार्यवाही शुरू हुई और इस दौरान मणिपुर माल और सेवा कर (संसोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा हुई। वहीं विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
राहुल गांधी पर निशिकांत दुबे का हमला
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ‘चाहे ऑपरेशन सिंदूर हो या अमेरिका का मामला, राहुल गांधी अपने ट्वीट से अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। आज अमेरिका देश के 140 करोड़ लोगों पर टैरिफ लगा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और देश का हाथ मजबूत करना चाहिए ताकि दुनिया को पता चले कि भारत एक साथ है और एकजुट है।’