शिक्षा

Pariksha Pe Charcha: ‘ज्ञान और एग्जाम दोनों अलग चीजें,’ टाइम मैनेजमेंट को लेकर भी पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को दिया गुरुमंत्र

Published

on

Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं से बातचीत की और कई जरूरी टिप्स दीं। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि पीएम मोदी ने इस दौरान छात्रों को क्या सलाह दी।

Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा 2025 का आज यानी 10 फरवरी 2025 को आंठवां संस्करण आयोजित हुआ। इस प्रोग्राम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं से बातचीत की और इस दौरन उन्होंने स्टूडेंट्स को एग्जाम से लेकर प्रकृति सुरक्षा पर टिप्स दिए। इसके अलावा पीएम मोदी ने टाइम मैनेजमेंट, एग्जाम प्रेशर आदि मुद्दों पर भी स्टूडेंट्स को टिप्स दीं। तो आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान छात्र-छात्राओं को क्या टिप्स दीं। 

‘ज्ञान और एग्जाम दोनों अलग चीजें’

पीएम मोदी ने एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ज्ञान और एग्जाम दोनों अलग चीजें हैं। उन्होंने कहा,  “ज्ञान को जितना प्राप्त कर सकते हैं करना चाहिए लेकिन एग्जाम सबकुछ नहीं है, ज्ञान और एग्जाम दोनों अलग चीजें हैं।” 

टाइम मैनेजमेंट

पीएम मोदी ने छात्रों को प्रभावी प्रबंधन के लिए योजनाबद्ध तरीके से अपना समय को मैनेज करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “अपने समय के विषय में सोचना है। में अपने समय ज्यादा से ज्यादा उपयोग कैसे करूं, ये सोचना। कागज पर लिखकर तय करना चाहिए। दूसरे दिन मार्क कीजिए मैनें किए कि नहीं। सिर्फ पसंदीदा विषय को ही नहीं अप्रिय विषय को भी पढ़ना चाहिए।”

‘खुद से स्पर्धा करें’

प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा कि खुद से स्पर्धा करें। जो ऐसा करता है उसका विश्वास कभी नहीं टूटता।

पेपर छूटने का डर

छात्र के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा पिछले सालों के पेपर सॉल्व करें और इसकी प्रैक्टिस करें।

फेलियर के डर पर पीएम मोदी क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पजीवन परीक्षाएं नहीं। आप फेल हो जाएंगे तो फिर से मौका मिल जाएगा। इसके चक्कर में अपनी मानसिक हेल्थ खराब न करे। जीवन अनमोल है, आपका रिजल्ट नहीं।‘वर्तमान पर फोकस’

प्रधानमंत्री ने छात्रों से यह भी कहा कि वर्तमान पर फोकस करें। 

‘प्रकृति का शोषण हमारा कल्चर नहीं’

नेचर की रक्षा को लेकर एक छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा प्रकृति का शोषण हमारा कल्चर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो जो प्रकृति की रक्षा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version