बजट कम होने के चलते अगर आप सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जब भी आप सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदें तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें, नहीं तो आपको फायदे की जगह नुकसान हो जाएगा और आप बाद में अफसोस करेंगे।
गोरखपुर में ख़रीदे 5000 रु. से स्टार्ट पुराना लैपटॉप – 9795424012
हाइलाइट्स
अच्छी जगह से ही खरीदें सेकेंड हैंड लैपटॉप
लैपटॉप लेने से पहले कीबोर्ड और बैटरी अच्छे से चेक करें
कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो बचत भी और अच्छा प्रोडक्ट भी
गोरखपुर में ख़रीदे 5000 रु. से स्टार्ट पुराना लैपटॉप – 9795424012
गोरखपुर :- Second Hand Laptop: हम सभी की लाइफ में लैपटॉप या कंप्यूटर की उपयोगिता बहुत ज्यादा है। खासतौर से वर्क फ्रॉम होम के चलते हम सब लैपटॉप का इस्तेमाल पहले से ज्यादा करने लगे हैं। चाहें ऑनलाइन क्लासेज हो या फिर ऑफिस, हर स्थिति में लैपटॉप ज्यादा जरूरी हो गया है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि हर किसी के पास लैपटॉप हो। अगर आप उन्हीं यूजर्स में हैं जिनके पास लैपटॉप नहीं है और आप बजट कम होने के चलते सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।
गोरखपुर में ख़रीदे 5000 रु. से स्टार्ट पुराना लैपटॉप – 9795424012
जब भी आप सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार पुराना लैपटॉप हमें बेहद कम कीमत में मिल जाता है, लेकिन यह आगे चलकर हमारे लिए काफी नुकसानदेह साबित होता है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पुराने लैपटॉप खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कहां से खरीदना चाहिए।
गोरखपुर में ख़रीदे 5000 रु. से स्टार्ट पुराना लैपटॉप – 9795424012
पुराना लैपटॉप खरीदते समय आपको यह ध्यान देना होगा कि कहीं लैपटॉप डैमेज तो नहीं है, या फिर उसमें कहीं स्क्रैच तो नहीं लगे हैं। इसके साथ ही लैपटॉप की क्वॉलिटी को भी अच्छे से जांच लेना चाहिए। अक्सर लैपटॉप गिरने के चलते डैमेज हो जाता है और लोग उसे ठीक कराने के बजाय उसे बेच देते हैं। अगर आप ऐसा लैपटॉप खरीदते हैं तो यह आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है।
गोरखपुर में ख़रीदे 5000 रु. से स्टार्ट पुराना लैपटॉप – 9795424012
इस तरह के लैपटॉप का कीबोर्ड अच्छे जांच लें कि कहीं कोई खराबी तो नहीं है। आपको इसे जांचने के लिए 10 मिनट देने होंगे। आप एक पूरा पैरा टाइप कर देखें। हर की को एक बार जरूर प्रेस कर के देखें। खराब कीबोर्ड वाले लैपटॉप लेना घाटे का सौदा साबित हो सकता है।
बैटरी किसी भी लैपटॉप का एक अहम सेगमेंट होता है। इसे भी अच्छे से जांचना चाहिए। अगर लैपटॉप में रिमूवेबल बैटरी है तो इसे निकालकर उसकी कंडीशन अच्छे तरह जांच लें। करीब 5 से 15 मिनट तक एचडी क्वॉलिटी की वीडियो देखें। इसके बाद चेक करें कि बैटरी कितनी खपत हुई है। अगर 15 मिनट में बैटरी 50 फीसदी से ज्यादा कम होती है तो यह विकल्प ठीक नहीं है।
जब भी पुराना लैपटॉप खरीदें तो उसके सभी पोर्ट्स को अच्छे से जांच लें। यह देखें कि उसके सभी पोर्ट्स ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। आप एक अतिरिक्त HDMI केबल खरीदकर भी इसे चेक कर सकते हैं। आपको सलाह है कि आप वैसी जगह ही सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदें, जो दुकान या मार्केट इसके लिए पॉपुलर हो। दिल्ली में नेहरु प्लेस अच्छा मार्केट है, जहां आप सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीद सकते हैं।