Sports

विराट कोहली से मिलकर बेहद ख़ुश नज़र दिखे नेपाली क्रिकेटर, कहा- आपको देखकर बड़ा हुआ हूं!

Published

on

गुलशन झा ने इस तस्वीर को फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा है- आपको खेलते देखकर ही मैं बड़ा हुआ हूं. आपने पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है. बेशक आपके खिलाफ खेला हूं, मगर ये एक यादगार पल है.

विराट कोहली को क्रिकेट का किंग कहा जाता है. जब वो खेलते हैं तो पूरी दुनिया कायल हो जाती है. अभी टीम इंडिया के साथ विराट कोहली एशिया कप खेल रहे हैं. एशिया कप में उन्होंने नेपाल के साथ खेला था. हालांकि, उनको बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. मगर नेपाल की टीम बहुत ज्यादा प्रभावित दिखी. सोशल मीडिया पर नेपाली क्रिकेटर गुलशन झा ने किंग कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने इमोशनल बातें लिखी हैं, जो सबको पसंद आ रहा है.

गुलशन झा ने इस तस्वीर को फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा है- आपको खेलते देखकर ही मैं बड़ा हुआ हूं. आपने पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है. बेशक आपके खिलाफ खेला हूं, मगर ये एक यादगार पल है.

Home

इस तस्वीर को देश और दुनिया के लोग पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर पर 75 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारी तस्वीर है. किंग कोहली का आशीर्वाद ज़रूरी है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कोहली जैसा इस दुनिया में कोई क्रिकेटर नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version