राज्य

महाराष्ट्र जा रहे हैं तो इन स्वादिष्ट डिशेज को चखना न भूलें, हमेशा याद रहेगा स्वाद

Published

on

महाराष्ट्र घूमने के लिहाज से तो बेहतरीन जगह है ही, लेकिन यहां का स्वाद आपकी ट्रिप को यादगार बना देगा. इसलिए अगर आप महाराष्ट्र जा रहे हैं तो कुछ ट्रेडिशनल डिशेज का लुत्फ उठाना न भूलें.

गणपति बप्पा का फेस्टिवल गणेश चतुर्थी पूरे देश के अलावा सबसे ज्यादा धूमधाम से महाराष्ट्र में मनाया जाता है. महाराष्ट्र में कई ऐतिहासिक मंदिर और टूरिस्ट प्लेस हैं. जहां आप घूमने जा सकते हैं. अगर आप भी महाराष्ट्र की ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो यहां की कुछ फेमस डिशेज हैं जो आपकी ट्रिप का मजा दोगुना कर देंगी। महाराष्ट्र घूमने के लिहाज से तो अच्छी जगह ही है. इसके साथ ही यहां के कुछ ट्रेडिशनल व्यंजन हैं, जिनका स्वाद आपको जरूर लेना चाहिए.

महाराष्ट्र में आपको एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल डिशेज खाने को मिल जाएंगी. जिनका स्वाद आप भूल से नहीं भुला पाएंगे. अगर आप घुमक्कड़ होने के साथ फूडी भी हैं, तो ये ट्रिप आपके लिए यादगार हो जाएगी. यहां की कुछ डिशेज का स्वाद लेना न भूलें. तो चलिए जानते हैं.

पूरन पोली का स्वाद लेना न भूलें

मीठी पूरन पोली को महाराष्ट्र में खास मौकों जैसे फेस्टिवल आदि पर जरूर बनाया जाता है. गुड़ और चने के आटे से बनी पूरन पोली मुंह में जाते ही घुल जाती है. महाराष्ट्र की पूरन पोली आपको हमेशा याद रहने वाली है.

बासुंदी का स्वाद रहेगा याद

दूध और सूखे मेवों, इलायची, पिस्ता, केसर जैसी चीजों से बनी बासुंदी का स्वाद आपको याद रहने वाला है. अगर महाराष्ट्र जाएं तो मराठी रेसिपी बासुंदी का स्वाद लेना न भूलें.

थालीपीठ है स्वाद और सेहत का कॉम्बिनेशन

महाराष्ट्र की थाली पीठ स्वाद के साथ सेहत से भी भरपूर होती है. आप यहां आएं तो थाली पीठ का टेस्ट लेना एक अलग और बेहतरीन एक्सपीरियंस रहेगा.

बप्पा का पसंदीदा मोदक

अब अगर आप महाराष्ट्र आए और बप्पा के फेवरेट मोदक का स्वाद नहीं चखा तो क्या चखा. मोदक के फेमस महाराष्ट्रीयन डिश है जिसे गुड़ और नारियल से बनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के मौके पर खासतौर पर पारंपरिक तरीके से मोदक बनाए जाते हैं. इसलिए महाराष्ट्र ट्रिप पर ट्रेडिशनल मोदक जरूर ट्राई करें.

फेमस पाव भाजी

महाराष्ट्र की पाव भाजी लोगों का एक फेवरेट स्ट्रीट फूड है जो न सिर्फ पूरे देश में बल्कि दुनियाभर में मशहूर है. तो अगर आप महाराष्ट्र आएं तो यहां की पाव भाजी का स्वाद ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version