Politics

Ladakh Election Result: भाजपा के खाते में एक, कांग्रेस का 4, नेकां का 2 सीटों पर कब्जा; वोटों की गिनती जारी

Published

on

लद्दाख पहाड़ी स्वायत्त विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल के चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम चार बजे के बाद तक साफ हो जाएगा कि कारगिल परिषद का ताज किसके सिर बंधेगा।  

लद्दाख पहाड़ी स्वायत्त विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल के चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के नतीजों के अनुसार, कांग्रेस ने चार सीटें जीत ली हैं। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने दो सीटों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में एक सीट आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम चार बजे के बाद तक साफ हो जाएगा कि कारगिल परिषद का ताज किसके सिर बंधेगा।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एलएएचडीसी चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी को जीत की पूरी उम्मीद है, लेकिन अभी सभी नतीजों का इंतजार कर लेना चाहिए। वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी कारगिल चुनाव पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को कारगिल में अपनी जीत दर्ज करते देखकर खुशी हो रही है। 2019 के बाद यह पहला चुनाव है और लद्दाख के लोगों ने खुलकर अपना मत जाहिर किया है।

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार मैदान में

चुनाव में भाजपा के 17, कांग्रेस के 21, नेकां के 17 तथा आप के चार उम्मीदवार मैदान में हैं। 26 निर्दल भी भाग्य आजमा रहे हैं। फिलहाल नेकां का परिषद पर कब्जा है।

चुनाव में इस बार कितने प्रतिशत पड़े थे वोट

रविवार को 30 सदस्यीय परिषद के लिए 26 सीटों पर मतदान हुआ था। चुनाव में 77.61 फीसदी वोट पड़े थे। कुल 95,388 में से 74,026 मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया था। इनमें 48625 पुरुष तथा 46762 महिलाएं थीं। सबसे अधिक सालिसकूट सीट पर 90 फीसदी वोट पड़े हैं। करसा में केवल 69 प्रतिशत मतदान हुआ, अन्य सभी सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदाता हुआ।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतगणना केंद्र की ओर जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है। केवल प्रत्याशी, चुनाव में लगे कर्मचारी तथा पोलिंग एजेंटों को ही जाने की अनुमति है। मतगणना की पूर्व संध्या पर सभी पार्टियों की ओर से पोलिंग एजेंटों के माध्यम से गिनती की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।  होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version