अखिल भारतीय प्रजापति कुम्हार महासंघ जनपद बस्ती के द्वारा आज दिनांक 17/ 09 /2023 को प्रजापति संतराम बी. ए. प्रज्ञा सम्मान समारोह का आयोजन विजय मैरिज हाल बड़ेबन बस्ती में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार प्रजापति मंडल प्रवक्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चुन्नीलाल प्रजापति पूर्व आयुक्त परिवहन उत्तर प्रदेश , विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राजेश प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी ,डॉक्टर श्रेया प्रजापति डायरेक्टर रीमा अकैडमी , डॉक्टर इंद्रजीत प्रजापति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
पुरुषोत्तम प्रजापति डाक अधीक्षक सीतापुर, संजय कुमार प्रजापति BDO सिद्धार्थनगर, भागीरथ प्रजापति स्टेशन अधीक्षक बस्ती, धर्मेंद्र कुमार प्रजापत पूर्वांचल अध्यक्ष , अशर्फीलाल प्रजापति, अध्यक्ष प्रजापति स्वाभिमान संगठन गोरखपुर, अविनाश प्रजापति, प्रभात प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, जय-जय राम प्रजापति, अनिरुद्ध प्रजापति मधुसूदन प्रजापति कोषाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम संतराम बी. ए. रत्नप्पा कुमार व अमर सहित रामचंद्र विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप का प्रचलन कर मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत व माल्यार्पण किया गया।
मंचासीन मुख्य अतिथि वशिष्ठ अतिथियों द्वारा लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं को प्रजापति संतराम बी. ए. प्रज्ञा सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटम दिया गया।
मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने वक्तव्य को प्रेषित किया गया, जिससे समाज के अच्छे नागरिक बन सके। कार्यक्रम का अंतिम पड़ाव पर समारोह के अध्यक्षता कर रहे कृष्ण कुमार प्रजापति द्वारा समारोह का समापन किया गया ।
तत्पश्चात जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार प्रजापति द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों, विशिष्टअतिथियों व विभिन्न जनपदों से आए हुए छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सहृदय धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।