लाइफ स्टाइल

जया किशोरी ने बताई इंसान की सबसे बुरी आदत, सुधर जाए तो संवर जाएगी जिंदगी

Published

on

कामयाबी तो हर कोई पाना चाहता है. लेकिन सही रास्ता अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है. ऐसे में कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) ने बताया है कि इंसान में सबसे बड़ी बुराई क्या है? जया किशोरी ने बताया कि मनुष्य की आदत है कि उसके पास जो होता है ना उसको उसकी कदर नहीं होती है. मनुष्य ऐसा है कि उसके पास अगर लाखों की चीज है तो उसको वो दो कौड़ी की लगेगी. और अगर उसके पास दो कौड़ी की चीज नहीं है तो वह उसको लाखों की लगेगी.

जया किशोरी ने कहा कि संतोष करना मनुष्य को सीखना चाहिए. अपने सुख से सुखी रहें और दूसरे के दुख से दुखी ना रहें. बदलाव का मतलब ये नहीं कि इतना बदलाव लाओ कि दुनिया ही बदल जाए. अगर आपके कारण किसी एक की भी जिंदगी में बदलाव आए तो कम से कम इंसान बनना तो सफल हो गया. इतना तो बदलाव ले आओ. इंसान बने हो तो इतना तो कर लो कि मेरे कारण किसी एक की जिंदगी में तो बदलाव आए नहीं तो फिर जानवर ही अच्छे हैं.

कथावाचक जया किशोरी ने कहा कि बार-बार मनुष्य जन्म की मौज नहीं मिलती है. यह जन्म बार-बार नहीं मिलता है. लोग कई बार कहते हैं कि जन्म बार-बार नहीं मिलता है. सारी मौज-मस्ती अभी कर लो. आप कर लो अच्छी बात है. पर अच्छे कर्म करने के लिए यही एक जन्म है. अगर मौज मस्ती करने के लिए यही जन्म है तो अच्छे कर्म करने के लिए भी यही जन्म है. तो ये बैलेंस तो बनाकर चलो.

जया किशोरी ने ये भी कहा कि शुरुआत में कोई भी अच्छा काम करने जाते हैं तो किसी को अच्छा नहीं लगता है. सब आपके पीछे ही पड़ेंगे. आपको नीचे गिराने की कोशिश करेंगे. आपकी बात को गलत साबित करने की कोशिश करेंगे. लेकिन सफल हो जाओगे तो सबसे पहले वही कहेंगे कि अरे हमको तो पहले से ही पता था कि ये कुछ तो करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version