Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

दुनिया

Israel: यमन ने इस्राइली एयरपोर्ट पर दागी मिसाइल, कई उड़ानें बाधित; तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की उड़ान डायवर्ट

Published

on

ईरान समर्थित विद्रोही हूतियों की तरफ से इस्राइल के मुख्य एयरपोर्ट को निशाना बनाकर मिसाइल दागी गई, जो बेन-गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गिरा। जिसकी वजह मौके पर वहां हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना के बाद तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।

यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से छोड़े गए एक मिसाइल ने रविवार को इस्राइल के मुख्य हवाई अड्डे ‘बेन-गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ पर हड़कंप मचा दिया। इस हमले के बाद हवाई, सड़क और रेल यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इस बीच इस्राइल के शीर्ष मंत्री गाजा युद्ध को और तेज करने के फैसले पर वोटिंग करने वाले हैं।

मिसाइल गिरने एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल गिरने के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार देखा गया और यात्री डर के मारे इधर-उधर भागते दिखे। मिसाइल एयरपोर्ट के पास एक खाली मैदान में गिरी, जिससे जमीन में बड़ा गड्ढा बन गया। हालांकि, इस्राइली एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे रोकने की कोशिश की थी। हमले के बाद करीब एक घंटे बाद हवाई और सड़क यातायात फिर से शुरू हुआ। इस हमले में चार लोग हल्के रूप से घायल हुए हैं।

एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी हुई डायवर्ट
इस मिसाइल हमले के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक, विमान संख्या एआई 139 दिल्ली से इस्राइल की राजधानी तेल अवीव जा रहा था। फ्लाइट के तेल अवीव में उतरने से एक घंटे से भी कम समय पहले यह हमला हुआ। जब विमान को अबू धाबी की ओर मोड़ने का फैसला लिया गया, तब वह जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में था। वहीं इस घटना के बाद एयर इंडिया आगामी छह मई तक के लिए तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है।

इस्राइल का पलटवार का एलान
इस्राइली पुलिस ने कहा कि हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। वहीं, इस्राइली रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने चेतावनी दी, ‘जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे।’ बता दें कि, यमन के हूती विद्रोहियों ने भी वीडियो बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हूती प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने एयरपोर्ट पर एक ‘हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल’ दागी थी। हूती विद्रोही अक्तूबर 2023 से गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान इस्राइल पर हमले कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर मिसाइलें इस्राइल ने हवा में ही रोक ली हैं, लेकिन कुछ मिसाइलें नुकसान पहुंचा चुकी हैं।

गाजा में युद्ध और तेज होगा?
आज शाम इस्राइल के सुरक्षा कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें गाजा में सैन्य अभियान को और तेज करने पर वोट डाला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस्राइली सेना ने हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाना शुरू कर दिया है। इस्राइल के कट्टरपंथी मंत्री इतामार बेन-गवीर ने कहा है कि वह गाजा में युद्ध को जबरदस्त रूप से बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने गाजा में खाने-पीने की चीजों और बिजली की आपूर्ति को पूरी तरह बंद करने की मांग की है ताकि हमास पर दबाव डाला जा सके।

गाजा में संघर्ष जारी, मौतों का आंकड़ा बढ़ा
रविवार को इस्राइली हमलों में गाजा के दक्षिण और मध्य इलाकों में सात फलस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें एक परिवार के माता-पिता और उनके दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, इस्राइली सेना ने कहा कि गाजा में लड़ाई में उसके दो और सैनिक मारे गए हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *