दुनिया

ये नहीं चाहिए: चोर ने लौटाया एंड्रॉयड फोन, कहा- सॉरी, मुझे लगा आईफोन है इसलिए चोरी किया

Published

on

पिछले महीने की वाशिंगटन की है जहां चोरों ने एक शख्स के कार की चाबियां और स्मार्टफोन छीनकर फरार हो गए। चोरी के कुछ देर बाद चोरों ने फोन लौटा दिया। चोरों ने कहा, ‘ओह, यह एक एंड्रॉडड है जिसे हम नहीं चाहते। हमें लगा कि यह एक आईफोन है।’ यह चोरी शख्स के अपार्टमेंट के बाहर ही हुई थी।

चोर द्वारा चोरी किए गए सामान को लौटाने की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन लौटाने के अनोखे कारण आपने कम ही सुने होंगे। आज हम आपको एक ऐसी ही स्टोरी बताने वाले हैं। एक चोर ने एक शख्स का फोन चुराया और फिर उसे लौटा दिया। चोर ने फोन लौटाते हुए कहा कि उसने आईफोन समझकर चोरी किया था लेकिन यह तो एंड्रॉयड निकला।

यह घटना पिछले महीने की वाशिंगटन की है जहां चोरों ने एक शख्स के कार की चाबियां और स्मार्टफोन छीनकर फरार हो गए। चोरी के कुछ देर बाद चोरों ने फोन लौटा दिया। चोरों ने कहा, ‘ओह, यह एक एंड्रॉडड है जिसे हम नहीं चाहते। हमें लगा कि यह एक आईफोन है।’ यह चोरी शख्स के अपार्टमेंट के बाहर ही हुई थी।

वे अपार्टमेंट में अपनी कार पार्क कर रहे थे इसी दौरान मास्क पहने दो लोग आए जिनके हाथ में बंदूक थी। उन्होंने कार की चाबी, मोबाइल और पैसे छीन लिए। इस घटना के बारे में पीड़ित शख्स की पत्नी ने मीडिया को जानकारी दी है। फोन वापस मिलने के बाद पीड़ित शख्स और उसकी पत्नी ने कहा कि एंड्रॉयड फोन का होना भी एक अच्छी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version