Sports

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के दो प्लेयर्स ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान, पहली बार हुआ ऐसा

Published

on

IND vs AUS ODI WC 2023 Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया की पारी समाप्त हो गई है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बना लिए हैं, यानी ऑस्ट्रेलिया को अगर खिताब जीतना है तो उन्हें 241 रन बनाने होंगे। इस साल ​के विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पूरी टीम इंडिया आउट हो गई है। भले ही ये स्कोर कुछ कम नजर आ रहा हो, लेकिन माना जा रहा है कि ये पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। पारी समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी ये बात मानी और कहा कि विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ही दो खिलाड़ियों ने इस मैच में बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। 

जोश इंग्लिश ने विकेटकीपर के तौर पर पकड़े पांच कैच 

बात सबसे पहले करते हैं ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर जोश इंग्लिश की। वैसे तो जोश इंग्लिश ने जो काम किया है, उसकी चर्चा कम ही होती है। उन्होंने भारतीय टीम की पारी के दौरान पांच कैच पकड़े। विश्व कप के फाइनल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विकेट कीपर ने पांच कैच लपके हों। जोश इंग्लिश ने पहला कैच श्रेयस अय्यर का लिया, जब वे चार रन बनाकर आउट हुए। वहां गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस थे। इसके बाद मिचेल स्टार्क की गेंद पर जोश इंग्लिश ने केएल राहुल का कैच पकड़ा, उन्होंने 66 रन की पारी खेली। जोश इंग्लिश ने ही रवींद्र जडेजा का कैच जोश हेजलवुड की बॉल पर पकड़ा। जडेजा ने 9 ही रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव का कैच भी इंग्लिश ने हेजलवुड की गेंद पर पकड़ा, सूर्या ने 19 रन की पारी खेली। 

पैट कमिंस ने बिना एक भी चौका खाए डाल दिए पूरे दस ओवर 

अब बात करते हैं कप्तान पैट कमिंस की। अब तक विश्व कप के इतिहास में आठ बार ऐसा हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने दस ओवर की गेंदबाजी में कोई भी बाउंड्री अपनी गेंद पर न खाई हो। लेकिन इन आठ गेंदबाजों में केवल पैट कमिंस ही तेज गेंदबाज हैं। कप्तान पैट कमिंस ने आज शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दस ओवर में केवल 34 रन खर्च किए और दो प्लेयर्स को आउट किया। पैट कमिंस ने पहले श्रेयस अय्यर को चार रन पर आउट किया और इसके बाद विराट कोहली को भी बोल्ड किया, कोहली 54 रन ही बना पाए थे। ऐसे में टीम इंडिया जो कम रन बना पाई है, उसमें सबसे बड़ा योगदान पैट कमिंस का रहा। भारतीय टीम की ओर से आज के मैच में छक्के भी ज्यादा नहीं लगे। केवल रोहित शर्मा के बल्ले से तीन छक्के आए, बाकी कोई बल्लेबाज सिक्स लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version