Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Fashion

हेयर केयर में नहीं लगाना चाहते हैं ऑयल, 4 नेचुरल चीजों का करें इस्तेमाल, हमेशा बरकरार रहेगा बालों का मॉइश्चर

Nulla pariatur. Excepteur sint occaecat cupidatat non proident, sunt in culpa qui officia deserunt mollit anim id est laborum.

Published

on

हाइलाइट्स

केले के हेयर मास्क को बालों का परफेक्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है.
हेयर केयर में दही का इस्तेमाल बालों की डीप कंडीशनिंग करने में मददगार होता है.

How to Replace Hair Oil: बालों में ऑयलिंग करना भी हेयर केयर रूटीन का अहम हिस्सा होता है. वहीं तेल बालों की नमी बरकरार रखने के साथ-साथ हेल्दी हेयर्स का भी सीक्रेट माना जाता है. हालांकि कई बार लोगों को बालों में तेल (Hair oil) लगाना पसंद नहीं होता है. ऐसे में कुछ चीजों का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है. जिसकी मदद से आप बिना तेल के भी बालों को मॉइश्चराइज रख सकते हैं.

 

बेशक ऑयलिंग करना बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. मगर तेल लगाने से बाल काफी चिपचिपे दिखने लगते हैं. ऐसे में खासकर गर्मियों के दौरान लोग बालों में तेल लगाना अवॉयड कर देते हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं बालों का मॉइश्चर मेंटेन करने के कुछ टिप्स, जिसे ट्राई करके आप बालों का खास ख्याल रख सकते हैं.

दही का इस्तेमाल करें
पोषक तत्वों से भरपूर दही बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर साबित होती है. ऐसे में बालों की डीप कंडीशनिंग करने के लिए दही को स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. अब कुछ देर बाद बालों को शैंपू से धो लें. इससे बालों की नमी बरकरार रहेगी और बालों की चमक भी बढ़ने लगेगी.

केले का हेयर मास्क लगाएं
केले में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल तत्व बालों को डैंड्रफ फ्री रखने का काम करते हैं. वहीं केले को बालों का बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है. ऐसे में बालों को हेल्दी रखने के लिए केले का हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगाएं और 1 घंटे बाद बालों में शैंपू कर लें. इससे आपके बाल मॉइश्चराइज और मुलायम बने रहेंगे.

शहद की मदद लें
बालों का मॉइश्चर मेंटेन करने के लिए आप हेयर केयर में शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में शहद और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों पर लगाएं. फिर 20 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें. इससे आपके बाल नेचुरली सिल्की और शाइनी नजर आएंगे.

एलोवेरा ट्राई करें
औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा बालों को हाइड्रेट रखने में मददगार होता है. ऐसे में एलोवेरा जेल को डायरेक्ट बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद बालों में शैंपू कर लें. वहीं शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर लगाना ना भूलें. इससे बालों की हेल्थ बरकरार रहेगी और आपको कई हेयर प्रॉब्लम्स से निजात मिलने लगेगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindustan Network इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *