Sports

GT vs DC: राहुल तेवतिया ने नहीं पूरा होने दिया जोस बटलर का शतक? विराट कोहली की बराबरी से चूका इंग्लिश बल्लेबाज

Published

on

जोस बटलर इस मुकाबले में 97 रन बनाकर नाबाद रहे। वह आईपीएल में अपना आठवां शतक जड़ने से सिर्फ तीन रन से चूक गए। अगर बटलर इस शतक को पूरा कर लेते तो वह विराट कोहली की सर्वाधिक शतकों के मामले में बराबरी कर लेते।

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया। उनकी इस जीत में जोस बटलर का अहम योगदान रहा। वह भले ही अपना शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। मुकाबले के बाद इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपना शतक पूरा नहीं होने का कारण भी बताया।

विराट कोहली की बराबरी से चूके बटलर
दाएं हाथ के बल्लेबाज जोस बटलर इस मुकाबले में 97 रन बनाकर नाबाद रहे। वह आईपीएल में अपना आठवां शतक जड़ने से सिर्फ तीन रन से चूक गए। अगर बटलर इस शतक को पूरा कर लेते तो वह विराट कोहली की सर्वाधिक शतकों के मामले में बराबरी कर लेते। मुकाबले के बाद बटलर ने बताया कि आखिरी ओवर में उन्होंने ही राहुल तेवतिया को जीत को तरजीह देने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा- मैंने राहुल से कहा कि मेरे शतक की चिंता मत करो। अगर तुम मैच फिनिश कर सकते हो तो करो। शतक होना अच्छी चीज है लेकिन जीत सबसे अहम है। मैं टीम की जीत और दो अंकों से बहुत खुश हूं। 

गुजरात ने आईपीएल में हासिल किया अपना सबसे बड़ा लक्ष्य
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए थे। जवाब में बटलर ने 54 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए जिससे गुजरात ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात ने इस तरह आईपीएल में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले टीम ने कभी भी 200+ रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया था। दिल्ली ने इस मैच से पहले चार बार 200 से अधिक रनों का लक्ष्य का पीछा किया था, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली थी। यह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी किसी टीम का सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version