गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल इलाके में जमीन दिलाने के नाम पर एक शख्स से 70 लाख रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी पड़ोसी प्रवीण कुमार सिंह पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के न्यू काॅलोनी कजाकपुर निकट आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल हाॅस्टल के रहने वाले दिग्विजय किशोर शाही ने केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि पड़ोसी प्रवीण कुमार जमीन की खरीद फरोख्त का काम करते हैं।
उन्होंने लालपुर टिक्कर में जमीन दिखाई। कुल रकबा 30 डिसमिल में से 27 डिसमिल जमीन देने की बात कही। जोकि एक लाख 75 हजार रुपये प्रति डिसमिल की दर से कुल कीमत 47 लाख 25 हजार में तय हो गई। जिसके बाद दिग्विजय ने 40 लाख रुपये खाते के माध्यम से दिया और सात लाख 25 हजार रुपये रजिस्ट्री करने के समय देना था।
प्रवीण कुमार बार-बार रजिस्ट्री करने का समय निर्धारित करने के बाद भी कभी रजिस्ट्री कार्यालय नहीं पहुंचा। जब दिग्विजय किशोर ने इस बाबत प्रवीण से पूछा तो उसने कहा कि उस आराजी नंबर की जमीन को उसके मामा समरेन्द्र कुमार सिंह ने लिखवा लिया है।
दिग्विजय ने जब रुपये वापस करने को कहा तो उसने कहा कि हमारा घर जो न्यू काॅलोनी कजाकपुर है खरीद लीजिए, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये है, हमें 30 लाख रुपये और देकर बैनामा करा लीजिए।