Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Business

Gemini App: जेमिनी एप के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 45 करोड़ के पार, भारत में हिट हो रहा एआई

Published

on

यह जानकारी Google इंडिया के मार्केटिंग उपाध्यक्ष और साइट लीड शेखर खोसला ने LinkedIn पोस्ट में दी। उन्होंने लिखा, “नंबर ही सब कुछ बयां कर देते हैं! @GeminiApp की रफ्तार लगातार बढ़ रही है।”

Google के Gemini एप ने अब 450 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (MAU) का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछली तिमाही की तुलना में इस AI चैटबॉट ऐप का दैनिक उपयोग 50% से अधिक बढ़ गया है। यह जानकारी Google इंडिया के मार्केटिंग उपाध्यक्ष और साइट लीड शेखर खोसला ने LinkedIn पोस्ट में दी। उन्होंने लिखा, “नंबर ही सब कुछ बयां कर देते हैं! @GeminiApp की रफ्तार लगातार बढ़ रही है।”

Gemini एप के इस तेज विकास की एक वजह Google का हालिया एलान भी है, जिसमें भारतीय छात्रों (18 वर्ष या उससे अधिक उम्र) को AI Pro सब्सक्रिप्शन योजना मुफ्त में दी जा रही है। इस योजना की वार्षिक कीमत 19,500 रुपये है, लेकिन छात्रों को 15 सितंबर 2025 तक इसका निशुल्क लाभ मिलेगा।

इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को Gemini 2.5 Pro, Deep Research और AI वीडियो जेनरेटर Veo 3 जैसे लेटेस्ट AI टूल्स मिलते हैं। इसके अलावा, Flow, Notebook LM जैसे एक्सपैंडेड फीचर्स का भी एक्सेस दिया जा रहा है।

Gemini एप के इस तेज विकास की एक वजह Google का हालिया एलान भी है, जिसमें भारतीय छात्रों (18 वर्ष या उससे अधिक उम्र) को AI Pro सब्सक्रिप्शन योजना मुफ्त में दी जा रही है। इस योजना की वार्षिक कीमत 19,500 रुपये है, लेकिन छात्रों को 15 सितंबर 2025 तक इसका निशुल्क लाभ मिलेगा।

इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को Gemini 2.5 Pro, Deep Research और AI वीडियो जेनरेटर Veo 3 जैसे लेटेस्ट AI टूल्स मिलते हैं। इसके अलावा, Flow, Notebook LM जैसे एक्सपैंडेड फीचर्स का भी एक्सेस दिया जा रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *