शिक्षा

DSEU: डीएसईयू के कस्तूरबा और जीजाबाई कैंपस में छात्राओं के लिए शुरू होगा नया बीटेक कोर्स, पढ़ें पूरी खबर

Published

on

DSEU BTech for Girls: दिल्ली स्किल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय 2025-26 से कस्तूरबा और जीजाबाई महिला कैंपस में छात्राओं के लिए बीटेक कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स बाजार की मांग के अनुसार तैयार किया जाएगा।

DSEU BTech 2025: दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) 2025-26 सत्र से छात्राओं के लिए बीटेक कोर्स शुरू करने की तैयारी कर रहा है। कस्तूरबा और जीजाबाई कैंपस में इसे शुरू करने की योजना है।   बीटेक की शाखा बाजार की मांग अनुसार तय की जाएगी।

तकनीकी शिक्षा में महिला भागीदारी को मिलेगा बढ़ावा

इस संबंध में प्रस्ताव अकादमिक काउंसिल और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में रखा जाएगा। इसके अलावा विवि प्रशासन बाजार की जरूरत के हिसाब से अन्य कोर्स भी शुरू करेगा। कुलपति प्रो. अशोक कुमार नगावत ने बताया कि छात्राओं में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नया बीटेक कोर्स शुरू किया जाएगा। जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र से इसे शुरू किया जाएगा।

कोर्स की ब्रांच बाजार की जरूरत के हिसाब से होगी। अभी हमारे दो महिला कैंपस (पीतमपुरा स्थित कस्तूरबा) और (महारानी बाग स्थित जीजाबाई) हैं। इन दोनों ही परिसर में बीटेक की शाखा चलाने के विषय में सोचा जा रहा है।

वहीं, नरेला, धीरपुर और जाफरपुर स्थित कैंपस में ऐसे कोर्स शुरू करने की योजना है, जो बाजार की जरूरतों को पूरा करें और छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिल सके। विवि की योजना 15 नए कोर्स शुरू करने की है। जल्द ही इन प्रस्तावों को अकादमिक काउंसिल और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version