राज्य

Chhath Puja : ओड़िशा से भी बिहार के लिए छठ पर विशेष ट्रेन; आज रात और परसों चलेगी यह ट्रेन, पटना से लौटेगी भी

Published

on

Train Status : 17 नवंबर से 20 नवंबर तक बिहार में मुख्य रूप से होने वाले चार दिवसीय छठ महापर्व छठ पर ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। एक ट्रेन आज रात में भी खुल रही है।

दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पुरी से पटना और फिर पटना से पुरी जाएगी। पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन (08449) सोमवार और बुधवार को 11:30 बजे पुरी से खुलेगी और फिर पटना से (08450 बनकर) मंगलवार और गुरुवार को 6 बजे पुरी के लिए प्रस्थान करेगी।

कहां-कहां से चल रही हैं कौन कौन सी स्पेशल ट्रेन 
आस्था का महापर्व छठ 19 और 20 नवंबर को है। इसको लेकर रेलवे ने पूरे भारत से बिहार जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है। उन ट्रेनों में यह ट्रेन हैं शामिल 

*कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल  (03133/03134)  
*दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल (08793/08794)
*हैदराबाद-पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल (07003/07004) 
*पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (01105/01106) 
*पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (01449/01450)
*उधना-दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल  (09187/09188)  
*योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04324/04323) 
*हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल ट्रेन (03045/03046)
*सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद जनसाधरण छठ स्पेशल ट्रेन (07001/07002) 
*रांची-जयनगर-रांची छठ स्पेशल  (08105/08106) 
*न्यू तिनसुकिया-मधुबनी-न्यू तिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05974/05973)
*शालीमार-सीतामढ़ी-शालीमार छठ स्पेशल (08183/08184) 
*टाटा-छपरा-टाटा छठ स्पेशल  (08181/08182) 
*सरहिंद-सहरसा-अम्बाला कैंट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (04534/04533) 
*चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (04536/04535) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version