Tech

Career In Autocad: क्या है ऑटोकैड? इस फील्ड में होता है ऑटोकैड का सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल

Published

on

  • इस फील्ड में आर्किटेक्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनिमेटर और इंजीनियर शामिल हैं
  • ऑटोकैड फील्ड में हैं कई करियर ऑप्शन
  • जानें ऑटोडेस्क के लिए जरूरी कोर्स

Career In Autocad In India: कोई भी घर व बिल्डिंग बनाने के पहले उसका नक्शा तैयार किया जाता है और इस काम के लिए किसी डिजाइनिंग कंपनी या फिर अच्छे इंजीनियर से संपर्क करना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर बनाने के लिए नक्शे का डिजाइन इंजीनियर कैसे करते हैं तो इसका जवाब है ऑटोकैड लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि ऑटोकैड क्या है, किस तरह काम करता है।

Acme Computer Education Gorakhpur

जो लोग इस सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं उसके बारे में अच्‍छी तरह से जानते हैं, उनके लिए रोजगार के कई तरीके हैं, ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल तो घर की डिजाइन में किया तो जाता ही है साथ साथ मैकेनिकल काम जैसे मशीनों की डिजाइन और ड्राइंग बनाने में भी किया जाता है। इसका इस्तेमाल अधिकतर इंजीनियरिंग पढ़ने वाले छात्र करते हैं या फिर ग्राफिक डिजाइनिंग विजुअल डिजाइनिंग सीखने वाले।

Acme Computer Education Gorakhpur

ऑटोकैड क्‍या है (What Is Autocad)
आपके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि ऑटोकैड आखिरकार होता क्या है यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसमें आपको डिजाइनिंग सिखाई जाती है। अगर आप भी ऑटोकैड इंजीनियरिंग या इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित किसी उच्च शिक्षा डिग्री को उत्तीर्ण कर चुके हो, या फिर भविष्य में इस क्षेत्र में करियर निर्माण के विषय में सोच रहे हो तो आप यह कोर्स कर सकते हैं। ऑटोकैड एक 2D और 3D कंप्यूटर एडेड ड्राफ्टिंग सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है, जिसका प्रयोग आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन(Architecture Construction) और मैन्युफैक्चरिंग में ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए किया जाता है।

साथ ही इसका इस्तेमाल इंजीनियरिंग प्लांट में भी किया जाता है। जो इंसान इसको इस्तेमाल करता है उसे प्रोफेशनल तरीके से ड्रॉफ्टर के नाम से जाना जाता है, ऑटोकैड को ऑटोडेस्क कंपनी के द्वारा बनाया गया था और मार्केट में ऑटोडेस्क ने ही इसे उतारा था, यह पहला कैडप्रोग्राम था जिसे पर्सनल कंप्यूटर में रन करने के लिए बनाया गया था। इस प्रोग्राम का नाम ऑटोकैड इसके फंक्शन के कारण रखा गया है जो यूजर द्वारा दिए गए कमांड को ऑटोमेटिक समझ जाता है और फिर यूज़र की जरूरत के अनुसार उसका आउटपुट दे देता है। इसमें जो ड्राइंग बनाए जाते हैं काफी डिटेल में बनाए जाते हैं और यह पिक्चर डिजाइन को एक्सप्लेन करते हैं। कंप्यूटर ऐडेड ड्राफ्टिंग से पहले मैनुअल एंड ड्राफ्टिंग टूल जैसे की ड्राफ्टिंग, बॉर्डर पेंसिल इंक वाले पेन, कंपास और ट्रायंगल इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इस तरह के काम के लिए इसके जैसे प्रोग्राम का इस्तेमाल किया जाता है।

Acme Computer Education Gorakhpur

ऑटोकैड के उपयोग
इस प्रोग्राम को तो शुरुआत में मैकेनिकल इंजीनियर के लिए बनाया गया था लेकिन बहुत जल्दी इसका इस्तेमाल हर क्षेत्र में होने लगा। बल्कि यूं कहें कि ऑटोकैड की सफलता इसीलिए भी हुई क्योंकि इसका इस्तेमाल करने वालों में अधिकतर डिजाइन प्रोफेशनल जिसमें आर्किटेक्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनिमेटर और इंजीनियर शामिल हैं।

Acme Computer Education Gorakhpur

ऑटोकैड के उपयोग
इस प्रोग्राम को तो शुरुआत में मैकेनिकल इंजीनियर के लिए बनाया गया था लेकिन बहुत जल्दी इसका इस्तेमाल हर क्षेत्र में होने लगा। बल्कि यूं कहें कि ऑटोकैड की सफलता इसीलिए भी हुई क्योंकि इसका इस्तेमाल करने वालों में अधिकतर डिजाइन प्रोफेशनल जिसमें आर्किटेक्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनिमेटर और इंजीनियर शामिल हैं।

यहां होता है ऑटोकैड का सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल
ऑटोडेस्क बिल्डिंग डिजाइन सूट ऐसा सॉफ्टवेयर है जो बिल्डिंग को 3D डिज़ाइन करने की सुविधा प्रदान करता है साथ ही इसमें बिल्डिंग इनफॉरमेशन मॉडलिंग और कई टूल को एक साथ कंबाइन करता है जिससे कि इंजीनियर को कंस्ट्रक्शन के डिजाइन, विजुलाइज, स्टिम्युलेट और काम करने में काफी आसानी होती है। ऑटोडेस्क में सिर्फ कंस्ट्रक्शन क्षेत्र नहीं है बल्कि मनोरंजन के क्षेत्र में भी इसका काफी इस्तेमाल होता है।

Acme Computer Education Gorakhpur

3D एनीमेशन का इस्तेमाल करके मनोरंजन के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले क्लासिक एनीमेशन तैयार किए जाते हैं। आधुनिक फ्लैक्सिबल ग्राफिक पाइपलाइन बनाने के लिए टूल सेट का इस्तेमाल किया जाता है और विजुअल इफैक्ट्स कलाकारों और मॉडल्स को अपनी रचनात्मक क्षमताओं की सीमाओं को आगे बढ़ाने और उनके प्रोडक्शन बढ़ाने और कम से कम समय में पूरा करने की सुविधा देता है।

ऑटोडेस्क के लिए जरूरी कोर्स (Autodesk Required Courses)

सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course)
डिप्लोमा इन ऑटोकैड

एडवांस्ड कोर्स इन कैड
ऑटोकैड
एडवांस्ड ऑटोकैड कोर्स
मास्टर डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल कैड

Acme Computer Education Gorakhpur

नॉर्मल ऑटोकैड कोर्स (General Autocad Course)
एडवांस्ड ऑटोकैड कोर्स
इंट्रोडक्टरी ऑटोकैड कोर्स
ऑटोकैड कोर्स-ग्राफिक क्रिएशन
इंटरमीडिएट ऑटोकैड कोर्स
ऑटोकैड कोर्स-ट्रेनिंग
बैचलर इन प्लॅनिंग
डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल इंजिनीरिंग
मैकेनिकल इंजिनीरिंग डिप्लोमा
डिप्लोमा इन सिविल इंजिनीरिंग
बैचलर इन आर्किटेक्चर

Acme Computer Education Gorakhpur

ऑटोकैड कोर्स के बाद करियर के अवसर (Career Opportunities After Autocad Course)
ऑटोकैड में बहुत ही ज्यादा जॉब ओरिएंटेड कोर्स है और डिजाइन के क्षेत्रों में शानदार रोजगार के अवसरों को खुलता है। हालांकि इसका जो सिलेबस है काफी छोटा है लेकिन यह सिविल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर और डिजाइनिंग क्षेत्र में हाई सैलेरी पैकेज पाने के लिए उम्मीदवारों की जो संभावना होती है उसे बढ़ा देता है। सिविल इंजीनियरिंग के साथ-साथ इस कोर्स के सिलेबस के लिए आवेदन करने के बाद कुछ ऐसे काम हो सकते हैं।

Acme Computer Education Gorakhpur

जब कोई बीटेक सिविल इंजीनियरिंग से करता है और साथ में इस का भी कोर्स करता है तो उसकी सैलरी 5 से 10 लाख रूपये तक हो सकती है और यह बीटेक के एग्रीगेट्स और उसके स्किल पर भी निर्भर करता है। वहीं जो सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हुए होते हैं और इस का कोर्स करते हैं उनकी सैलरी 4 से 5 लाख रूपये तक हो सकती है। सबसे अच्छी सैलरी आईआईटी किए हुए छात्रों को दी जाती है और साथ ही उन कैंडिडेट को दी जाती है जिनका अनुभव 2 से 3 साल का होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version