लाइफ स्टाइल

कैंसर की जांच के लिए क्या होता है बोयोप्सी टेस्ट, इसे कैसे किया जाता है और क्या इससे Cancer की स्टेज का पता चलता है?

Published

on

Biopsy Test For Cancer: शरीर में कैंसर सेल्स का पता लगाने के लिए डॉक्टर बायोप्सी टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। इस टेस्ट का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं। आइये जानते हैं कैसे होती है बायोप्सी और क्या इससे कैंसर की स्टेज का पता चलता है?

कैंसर का नाम सुनते ही डर लगने लगता है। पिछले कुछ सालों में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी तेजी से फैल रही है। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। कैंसर का पता लगाने के लिए डॉक्टर बायोप्सी टेस्ट (Biopsy Test) कराने की सलाह देते हैं। बायोप्सी टेस्ट शरीर में कैंसर की जांच और कैंसर कितना फैल चुका है इसका पता लगाने के लिए किया जाता है। आइये जानते हैं ये टेस्ट कैसे किया जाता है और क्या इससे कैंसर की स्टेज का पता लगाया जा सकता है

क्या होता है बायोप्सी टेस्ट?

बायोप्सी टेस्ट कैंसर की जांच के लिए कराया जाता है। इस टेस्ट के दौरान शरीर में जहां भी कैंसर सेल्स होने का शक होता है वहां से कुछ टिश्यूज को निकालकर लैब में स्पेशल टेस्ट के लिए भेजा जाता है। शरीर में कुछ खास तरह के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर इस टेस्ट को कराने की सलाह दे सकते हैं।

बायोप्सी से कैंसर का पता कैसे चलता है?

कैंसर का पता लगाने के लिए बायोप्सी टेस्ट को ही सबसे कारगर माना जाता है। इस टेस्ट से शरीर में कैंसरस टिश्यूज और नॉन कैंसरस टिश्यूज के बीच फर्क किया जाता है। बायोप्सी करने के लिए एनेस्थीसिया देकर सर्जिकल कट लगाया जाता है जहां से सेल्स के टिश्यूज लिए जाते हैं। ये एक छोटी सी सर्जरी होती है जिसमें बहुत पतले नीडिल से टिश्यूज को निकालकर बायोप्सी के लिए भेज दिया जाता है।

क्या बायोप्सी से कैंसर की स्टेज का पता लग जाता है?

बायोप्सी से कैंसर सेल्स और कैंसर कितना फैल चुका है इसके बारे में पता चल जाता है। डॉक्टर्स की मानें तो इससे कैंसर की स्टेज के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती है, लेकिन स्थिति का काफी पता लगाया जा सकता है। इससे कैंसर के ट्यूमर का साइज पता लग सकता है। जिससे समय पर इलाज और कीमोथेरेपी की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version