Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

हेल्थ

Ayushman Hospitals: क्या सभी अस्पताल में करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज? यहां जानें क्या है नियम

Published

on

Ayushman Card Kin Hospital Mein Chalta Hai: आयुष्मान कार्ड के जरिए कार्डधारक अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है जिसका खर्च सरकार उठाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये मुफ्त इलाज किन अस्पतालों में मिलता है?

Ayushman Card Hospitals List In Hindi: मौजूदा समय में हमारे आसपास कई ऐसी बीमारियां हैं जो पलक झपकते ही हमें शिकार बना लेती हैं और एक बार बीमारी की चपेट में आना मतलब मोटा खर्च। डॉक्टर की फीस से लेकर दवाओं का खर्च और अस्पाल का भी खर्च इसमें शामिल है। ऐसे में जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए इलाज करवाना भी बेहद मुश्किल नजर आता है।

इसलिए ही भारत सरकार ने वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च किया। इससे खासतौर पर उन लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है जो इस योजना के लिए पात्र होते हैं। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर इस कार्ड से कार्डधारक अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं आप ये इलाज किन अस्पताल में करवा सकते हैं? अगर नहीं तो आप यहां इस बारे में जान सकते हैं।

इतना मिलता है कवर

  • अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है। इसमें कार्डधारक को सालाना 5 लाख रुपये का कवर दिया जाता है। इसका मतलब होता है कि आयुष्मान कार्डधारक सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।

किन अस्पताल में करवा सकते हैं मुफ्त इलाज?

  • अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं और आपको मुफ्त इलाज करवाना है तो जान लें कि इसके लिए सरकार ने कई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना में पंजीकृत किया है। ऐसे में आयुष्मान कार्डधारक सिर्फ इन रजिस्टर्ड अस्पतालों में ही अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

से पता करें कौन सा अस्पताल है रजिस्टर्ड?

स्टेप 1

  • अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप अपने शहर के कौन से अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज करवा सकते हैं तो आप ये ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
  • इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधाकिरक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होता है
  • यहां पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, लेकिन आपको ‘Find Hospital’ पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप देखेंगे आपके सामने एक फॉर्म आया है जिसे आपको भरना है

स्टेप 2

  • यहां आपको कई सारी चीजें भरनी हैं जैसे, पहले अपना राज्य और जिला चुन लें
  • फिर आपको अस्पताल का प्रकार और अस्पताल का नाम जैसी बाकी चीजें भर दें
  • अब स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भर दें और सर्च पर क्लिक कर दें
  • इससे आपको पता चल जाएगा कि कौन सा अस्पताल योजना में पंजीकृत है और कौन सा नहीं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *