Business

Ashneer Grover: देश के स्वच्छ शहर इंदौर की सफाई पर विवादित टिप्पणी कर फंसे अशनीर ग्रोवर, हो गई एफआईआर

Published

on

इंदौर की लसुडि़या पुलिस ने संजय पिता रमेश घावरी की शिकायत पर अशनीर ग्राेवर के खिलाफ केस दर्ज किया। संजय ने शिकायत में कहा कि ग्रोवर ने भ्रामक टिप्पणी कर नगर निगम की छवि धूमिल की है। उनके बयान से जनभावना को ठेस पहुंची है। 

इंदौर की सफाई व्यवस्था को लेकर भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर को विवादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। इंदौर पुलिस ने ग्रोवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। ग्रोवर ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इंदौर स्वच्छता का सर्वे खरीदता है। बार-बार पहले नंबर पर तभी आ सकते है। उनकी इस टिप्पणी को लेकर इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रकरण दर्ज कराने के लिए कहा था।

लसुडि़या पुलिस ने संजय पिता रमेश घावरी की शिकायत पर धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज किया। संजय ने शिकायत में कहा कि ग्रोवर ने भ्रामक टिप्पणी कर नगर निगम की छवि धूमिल की है। उनके बयान से जनभावना को ठेस पहुंची है। यह अपराध की श्रेणी में आता है। वे सोमवार को थाने पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया। शिकायत सही पाने के बाद पुलिस ने ग्रोवर को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर लिया।

ग्रोवर ने कहा था इंदौर स्वच्छता सर्वे खरीदता है
एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर आए अशनीर ग्रोवर ने कहा था कि दो तीन बार से सुन रहा हूं कि इंदौर सफाई में नंबर वन है। सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती है। मुझे तो लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है।

इसके बाद कार्यक्रम मेें मौजूद कुछ युवकों ने ग्रोवर की हूटिंग भी की, लेकिन ग्रोवर नहीं रुके और लगातार सफाई व्यवस्था को कोसतेे रहे। ग्रोवर की टिप्पणी से आहत मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने ग्रोवर के खिलाफ मानहानि का केस लगाया जाएगा और प्रकरण दर्ज कराने की बात कही थी और सोमवार को ग्रोवर के खिलाफ केस दर्ज हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version