अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को उनके 41वें बर्थडे पर फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए विश कर रहे हैं। अगर आप भी अल्लू अर्जुन के फैन हैं तो यहां देखें एक्टर की फिल्मों की लिस्ट जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं।
‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) से दुनियाभर में तहलका मचाने वाले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 8 अप्रैल 1992 को जन्में अल्लू अर्जुन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी, जिसके बाद से वह लगातार साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) में अल्लू अर्जुन ने पुष्पाराज नाम का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया। बर्थडे पर अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ से अपना लुक पोस्टर शेयर किया है जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। अगर आप भी अल्लू अर्जुन के जबरदस्त फैन हैं तो यहां हम आपके लिए लाए हैं अल्लू अर्जुन की उन फिल्मों की लिस्ट जिनका लुत्फ आप परिवार के साथ घर बैठे-बैठे ओटीटी पर उठा सकते हैं।
फिल्म- ‘पुष्पा: द राइज’
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
अल्लू अर्जुन की हिट फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise), जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म में सामंथा का एक गाना भी था, जो सुपरहिट साबित हुआ। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।