मछली पालन के लिए पास हुआ टेंडर और भी कई मायने में लोगो के लिए फायदेमंद है, क्षेत्र में सिचाई समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वर्ष 1976 में अदवा नदी पर करीब आठ किलोमीटर लंबे मिट्टी के कच्चा बांध का निर्माण करवाया था।
टेंडर के ओनर प्रतिनिधि विकास पाण्डेय ( श्वेत ) जी ने बताया की मछली पालन के साथ साथ यहाँ के स्थानीय लोगो जो रोजगार भी मिल सकेगा, सभी के सहयोग से अदवा डैम मछली पालन में अग्रणी स्थान हासिल करेगा.
श्री विकास पाण्डेय ( श्वेत )
श्री विकास पाण्डेय ( श्वेत ) ने बताया की डैम की क्षमता के अनुसार प्रोजेक्ट को डेवलप करके जल्द ही मछली पालन का कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया की ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
उनके सहयोगी भी मिल जुलकर काम करने के लिए पुरजोर तैयारी में दिखे