इस्राइल से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा कि हम इस्राइल में डर के साये में जी रहे थे। हम ऑपरेशन अजय पहल के लिए सरकार के आभारी हैं।
इस्राइल-हमास युद्ध के बीच ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी का अभियान जारी है। इसी कड़ी में तेल अवीव से भारतीयों का तीसरा जत्था एक विशेष उड़ान से देर रात दिल्ली पहुंचा। इस जत्थे में 197 भारतीय शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इस्राइल से निकाले गए भारतीय नागरिकों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों की सेवा करने के लिए समर्पित हैं। उनके इसी समर्पण के कारण भारतीय नागरिकों की इस्राइल से सुरक्षित निकासी की जा रही है। सभी अपने देश लौटने के बाद खुश हैं।
#WATCH | Delhi: Union Minister Kaushal Kishore receives the Indian nationals evacuated from Israel.
वहीं, इस्राइल से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा कि हम भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। हम इस्राइल में डर के साये में जी रहे थे। हम ऑपरेशन अजय पहल के लिए सरकार के आभारी हैं। इस्राइल से लौटीं भारतीय नागरिक प्रीति शर्मा ने ‘ऑपरेशन अजय’ पहल के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह भारत सरकार की बहुत अच्छी पहल है। मैं इस पहल के लिए विदेश मंत्री जयशंकर को धन्यवाद देना चाहती हूं। मुझे लगता है कि भारत उन देशों में से एक है, जिन्होंने इस्राइल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए सबसे पहले अभियान शुरू किया। हमारे परिवार के लोग बहुत खुश हैं। हम सभी इसके लिए बहुत अधिक आभारी हैं।
#WATCH | Delhi: An Indian national who returned from Israel says, "We are thankful to Govt of India. We were feeling scared there…We are thankful to govt for this initiative (Operation Ajay)." pic.twitter.com/P3YFDHmIEt
इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ऑपरेशन अजय आगे बढ़ रहा है। 197 भारतीयों का नया बैच विशेष विमान से वापस आ रहा है। तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी थी कि शनिवार को तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे से दो विशेष उड़ानें संचालित होंगी। पहली उड़ान स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:40 बजे रवाना हुई। जिसमें 197 यात्री सवार हैं। दूसरा विमान स्थानीय समयानुसार रात 11:00 बजे उड़ान भरने को तैयार है और इसमें 330 यात्री सवार हो सकते हैं। यह उड़ान रविवार तड़के भारत पहुंच जाएगी। ये दोनों उड़ानें एअर इंडिया और स्पाइसजेट की हैं।
इस्राइल से 274 भारतीयों को लेकर चौथी उड़ान रवाना इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच शनिवार देर रात 274 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष उड़ान नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस्राइल से भारतीयों की निकासी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह चौथी उड़ान है।
इस्राइल से अब तक 644 भारतीयों की वापसी बता दें, शनिवार सुबह इस्राइल से 235 भारतीयों का दूसरा जत्था दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। जबकि पहली उड़ान से 212 भारतीय लौटे थे। इस तरह अब तक इस्राइल से 644 भारतीय वापस आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने इस्राइल और हमास के बीच जारी जंग के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है।