Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा इसलिए बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड चली गईं

Published

on

मैं बॉलीवुड की राजनीति से थक चुकी थी, मुझे कॉर्नर कर दिया गया था” ; कंगना रनौत ने अपनी फ़ैशन को-स्टार को सपोर्ट कर करण जौहर पर निशाना साधा

ग्लोबल आइकॉन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दी हैं । लेकिन अब वह हिंदी फ़िल्मों में कम ही नज़र आती हैं । हॉलीवुड फिल्मों और इंटरनेशनल शोज में अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने साल 2015 में बॉलीवोड छोड़ दिया था, फिर उसके बाद उन्होंने साल 2019 में फ़िल्म द स्काई इज पिंक से अपना कमबैक किया जो बॉक्स ऑफिस पर इतनी सफल नहीं हो पाई । हाल ही में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने एक अमेरिकी शो में खुलासा किया की उन्होंने क्यों बॉलीवुड छोड़ा और हॉलीवुड का रास्ता क्यों चुना । इस शो के दौरान प्रियंका ने बताया की, वह बॉलीवुड की राजनीति से थक चुकी थी ।

इतने सालों बाद प्रियंका ने हॉलीवुड का रुख करने के फैसले पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है । हाल ही में डेक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट शो आर्मचेयर एक्सपर्ट में प्रियंका ने कहा कि करियर के पीक पर उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ दी और सिंगिंग करना शुरू किया । वो अमेरिका में अपने लिए काम तलाशने लगीं । प्रियंका ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में मन मुताबिक काम नहीं मिल पा रहा था और वो इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स से परेशान हो गईं थीं और वो बॉलीवुड में मिलने वाले काम से खुश नहीं थीं ।

प्रियंका ने कहा, “म्यूजिक लेबल देसी हिट्स की अंजलि आचार्य ने मुझे एक बार किसी म्यूजिक वीडियो में देखा और उन्होंने मुझे फोन किया । उस समय मैं सात खून माफ की शूटिंग कर रही थी । अंजलि ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाना चाहूंगी ? मैं उस वक्त बॉलीवुड से भागने की तलाश में थी । मैं यहां से निकलने का कोई न कोई रास्ता खोज रही थी । मुझे इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था । लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे । मुझे लोगों से शिकायत थी । मैं उस तरह के गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं । मैं पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी ।”

प्रियंका ने कहा, “म्यूजिक की वजह से मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से को एक्सप्लोर करने का मौका मिला । जिस तरह की फिल्में मुझे बॉलीवुड में मिल रही थीं, उनके लिए मैं कभी नहीं तरसी इसलिए जब म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने कहा- भाड़ में जाओ, मैं तो चली अमेरिका ।”

कंगना रनौत ने किया सपोर्ट

कंगना ने भी प्रियंका को सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, “बॉलीवुड के बारे में प्रियंका चोपड़ा का यही कहना है कि लोगों ने उनके खिलाफ एक गुट बना लिया, उन्हें धमकाया और उन्हें इंडस्ट्री से बाहर कर दिया । फिल्म इंडस्ट्री ने अपने दम पर पहचान बनाने वाली महिला को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था । हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था ।”

“मैं बॉलीवुड की राजनीति से थक चुकी थी, मुझे कॉर्नर कर दिया गया था”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *