Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Entertainment

क्रिश्चयन से बनी हिंदू, CA की पढाई, आज हैं साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, तस्वीर में दिख रही अदाकारा को पहचाना क्या?

Published

on

तीखे नैन नक्श और स्मार्ट लुक वाली इस हसीना का फैसला डेब्यू के वक्त जो भी रहा हो, किस्मत ने इसके लिए कुछ और मुकर्र कर रखा था. तकदीर की तहरीर थी कि ये बुलंदियों पर राज करे. साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक इसके नाम का डंका बजे सो हो भी रहा है.

नई दिल्ली: 

ये तस्वीर एक ऐसी एक्ट्रेस की है जो सिर्फ एक फिल्म करने के लिए एक्टिंग की दुनिया में आई थी. तीखे नैन नक्श और स्मार्ट लुक वाली इस हसीना का फैसला डेब्यू के वक्त जो भी रहा हो, किस्मत ने इसके लिए कुछ और मुकर्र कर रखा था. तकदीर की तहरीर थी कि ये बुलंदियों पर राज करे. साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक इसके नाम का डंका बजे सो हो भी रहा है. इस एक्ट्रेस का नाम साउथ इंडियन सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार है.

क्रिश्चियन से बनीं हिंदू

ये एक्ट्रेस हैं नयनतारा, जो शाहरुख खान की फिल्म जवान में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं और हिंदी सिनेमा के दर्शकों के दिलों में भी उतर गईं. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि नयनतारा का असली नाम नयनतारा नहीं डायना मरियम कुरियन था. उनकी पहली फिल्म रिलीज हो पाती उससे पहले ही डायना नाम की एक एडल्ट फिल्म रिलीज हो गई. फिल्म के मेकर्स को  लगा कि ये नाम उनकी हीरोइन की इमेज पर असर डालेगा. इसलिए डायना का नाम बदलकर नयनतारा कर दिया गया. इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं कि नयनतारा ने चैन्नई के आर्यसमाज मंदिर में जाकर अपना धर्म विधिवत रूप से बदलकर हिंदू कर लिया है.

सीए बनने की जगह बनी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

नयनतारा कॉलेज की होनहार स्टूडेंट तो थी हीं साथ ही मॉडलिंग भी करती थीं. वो हमेशा से चाहती थीं कि एक कामयाब सीए बने. लेकिन मॉडलिंग की तस्वीरें सत्यन नाम के डायरेक्टर की नजर में आई और उन्हें Manassinakkare फिल्म ऑफर कर दी. उस वक्त नयनतारा सिर्फ एक फिल्म करने के इरादे से आईं थीं. लेकिन फिल्म हिट होने के बाद उन्हें और काम मिलता गया. थोड़ी ही समय में नयनतारा ने हिट फिल्म की हैट्रिक लगा दी. जिसके बाद फिल्म इंड्स्ट्री से उनका गहरा नाता जुड़ गया. अब उनका नाम साउथ इंडियन सिनेमा की हाईएस्पड एक्ट्रेसेस में लिया जाता है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *