Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

वायरल

लड़कियों को हेयरस्टाइल में फेल कर रहा है तमिलनाडु का यह हाथी, अपनी बॉब-कटिंग से हुआ फेमस, Video से नहीं हटेंगी नज़रें

Published

on

तमिलनाडु का एक हाथी अपने बॉब- कटिंग हेयर स्टाइल के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. यकीन नहीं आ रहा है, तो आप खुद की वीडियो देख लीजिए.

Elephant with Bob Cut Hairstyle: खुद को नया लुक देने के लिए अक्सर हम और आप हेयरकट लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी हाथी का हेयरस्टाइल देखा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल हम तमिलनाडु के एक हाथी की बात कर रहे हैं, जो अपने अनोखे और खूबसूरत हेयरस्टाइल की वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है और अपने लुक से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है.

‘बॉब-कट सेंगामालम’ (Bob-cut Sengamalam) के नाम से मशहूर यह हाती तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के मन्नारगुडी के राजगोपालास्वामी मंदिर में रहता है, जो भी व्यक्ति इस हाथी को देखता है, वह हैरान हो जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बॉब-कट सेंगामालम’ नाम से फेमस हुई इस हाथी को साल 2003 में केरल से राजगोपालास्वामी मंदिर में लाया गया था. जिसके बाद से वह यही रह रहा है. बता दें, जिस बॉब- कट हेयर स्टाइल से हाथी का वीडियो देश और दुनिया में छाया हुआ है, उसके पीछे महावत एस राजगोपाल की मेहनत है, जिन्होंने हाथी को ये खूबसूरत हेयर स्टाइल दिया है और इतने सालों से मेंटेन भी किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कैसे महावत हाती के हेयर स्टाइल को कंघी की मदद से बना रहे हैं और हाथी भी प्यार और सुकून के साथ अपना हेयरस्टाइल बनवा रहा है. यूं तो हाथी के हेयर स्टाइल में कोई कमी नहीं है, लेकिन उनकी खूबसूरती में चार चांद लाल रंग का टीका भी लग रहा है. बता दें, हाथी को रोजाना इसी तरह तैयार किया जाता है.

महावत ने कहा मेरे बच्चे की तरह है सेंगामालम

कई मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए एस राजगोपाल ने कहा कि सेंगामालम हाथी मेरे बच्चे की तरह है और मैं चाहता था कि उसका एक स्पेशल लुक होना चाहिए. इसलिए मैंने उसे बॉब कट हेयरस्टाइल दिया. उन्होंने बताया, एक बार मैंने इंटरनेट पर एक वीडियो में एक हाथी के बच्चे को बॉब-कट के साथ देखा था, जिसके बाद मैंने फैसला किया, कि सेंगामालम की भी बॉब-कटिंग करूंगा और फिर मैंने उसके बाल उगाना शुरू कर दिया. आज मेरी मेहनत रंग लाई. सेंगामालम को पूरी दुनिया उसके यूनिक हेयरस्टाइल से जानती है.

बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो दो दिन पहले शेयर किया गया था, जिसे अब तक 230,039 लाइक्स मिल चुके हैं.  जो भी इस वायरल वीडियो को देखता है, वह इसे इग्नोर नहीं कर पाता. बता दें, सेंगामालम को देखने के लिए दूर- दूर से लोग राजगोपालास्वामी मंदिर आते हैं. हालांकि हर किसी को सेंगामालम हाथी से मिलने की अनुमति नहीं है. लोग दूर से देख सकते हैं.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *