वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दाैरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विदेशी यात्री के पास से सेटेलाइट फोन मिला। सुरक्षा कर्मचारियों ने फोन को कब्जे में लेने के साथ ही विदेशी को पूछताछ के लिए बिठा लिया।
Varanasi News: बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब सुरक्षा जांच के दौरान एक विदेशी यात्री के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ। भारत में सेटेलाइट फोन का बिना अनुमति उपयोग प्रतिबंधित है, ऐसे में घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, इटली का नागरिक ट्रॉम्बेटा एलेसेंड्रो इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई 6597 से वाराणसी से बैंगलोर जाने के लिए शाम 6:45 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचा था। सुरक्षा जांच के दौरान तैनात सीआईएसएफ जवानों को उसके सामान में संदिग्ध डिवाइस मिला। तलाशी लेने पर यह डिवाइस सेटेलाइट फोन निकला।
सूत्रों के मुताबिक, यात्री से मौके पर ही सुरक्षा अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में यात्री ने फोन अपने पास होने की बात स्वीकार की, लेकिन उसके इस्तेमाल और उद्देश्य को लेकर वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने की पूछताछ
गौरतलब है कि भारत में सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल दूरसंचार विभाग की विशेष अनुमति के बिना प्रतिबंधित है। इस तरह के उपकरणों का उपयोग केवल आपातकालीन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ही किया जा सकता है। पहले भी कई बार विदेशी पर्यटकों के पास से सेटेलाइट फोन मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ के बाद यात्री को आवश्यक कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले किया जाएगा। पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यात्री के पास सेटेलाइट फोन कहां से आया और इसका भारत में इस्तेमाल करने की मंशा क्या थी।