युवक के पास से एक तमंचा और चोरी की बाइक मिली है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश महिलाओं को शिकार बनाने के बाद हाइवे से बिहार निकल जाता है। जिसके ऊपर शहर के अलग अलग थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
वाराणसी स्थित लंका पुलिस ने गुरुवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान स्नेचर को डाफी के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि एक चेन स्नेचर अंधेर का लाभ उठाकर फरार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि महिलाओं की पर्स और चेन छीनने वाला बीएचयू से डाफी की तरफ जाने वाला है। सूचना पर बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी और नगवा चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र ने घेरेबंदी किया तो अपाचे बाइक से दो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे लेकिन बाइक सवार खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर कर दिए।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जो बाइक सहित गिर गए। जबकि बाइक पर बैठा एक बदमाश अंधेरे में फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा है। जहां पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम विकास कुमार पटेल 21 निवासी भभुआ बिहार का रहने वाला बताया है।
युवक के पास से एक तमंचा और चोरी की बाइक मिली है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश महिलाओं को शिकार बनाने के बाद हाइवे से बिहार निकल जाता है। जिसके ऊपर शहर के अलग अलग थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।