Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

राज्य

UP Weather : पूर्वी यूपी में आज से बदलेगा मौसम, पश्चिमी में दो दिन प्रचंड गर्मी और लू से राहत की नहीं उम्मीद

Published

on

उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बुधवार से पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 12 जून के बीच यूपी के पूर्वांचल के जिलों में गरज चमक और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

पूरा यूपी भीषण गर्मी की चपेट में है। सुबह सूरज उगने से लेकर शाम को ढलने तक गर्मी की तपिश महसूस की जा रही है। मंगलवार को मौसम ने नए रिकॉर्ड बनाए। बुदेंलखंड में सबसे ज्यादा गर्मी महसूस की गई। यहां के कई जिलों में सड़क के पिघलने के वीडियो वायरल हुए। आज से पूर्वी यूपी में मौसम बदलने के हालात हैं मगर पश्चिमी यूपी में दो दिन भारी रहेंगे। 

उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बुधवार से पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 12 जून के बीच यूपी के पूर्वांचल के जिलों में गरज चमक और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि पश्चिमी यूपी में अगले दो-तीन दिन प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग ने बुधवार को पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी किया है। पूर्वानुमान है कि बुधवार से अगले एक दो दिन इन जिलों में दिन में लू चलने के साथ-साथ रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी।

मंगलवार को बुंदेलखंड, आगरा मंडल और दिल्ली एनसीआर के जिले प्रचंड गर्मी की चपेट में रहे। झांसी में तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा तो वहीं आगरा, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी आदि में तपिश और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी के संकेत हैं।

इन जिलों में है लू की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

प्रदेश में ये जिले रहे सबसे ज्यादा गर्म 

  • झांसी 46
  • उरई 45.2
  • आगरा 45.1
  • बांदा 44.8
  • कानपुर देहात 44.6
  • हमीरपुर 44.6
  • प्रयागराज 44.3
  • कानपुर शहर 43.9
  • इटावा 43.4
  • अलीगढ़ 43
  • वाराणसी 43
  • बलिया 43

पारा @42.7, झुलसाती धूप और उमस ने फुलाया दम

राजधानी में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही झुलसाती धूप और उमस भरी गर्म हवाओं से अब लोगों का दम फूलने लगा है। राजधानी में मंगलवार को भी लोग भीषण गर्मी और उमस से हलकान रहे। तपिश भरी धूप के बीच उमस ने आग में घी का काम किया। दिन का अधिकतम तापमान तो 42.7 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन पूर्वा हवाओं में मौजूद नमी की वजह से आभासी गर्मी 50 डिग्री सेल्सियस के बराबर महसूस की गई। 

मंगलवार दोपहर तक धूप इतनी तेज महसूस हुई कि सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा रहा। अधिकतम तापमान में तो मामूली बढ़त रही, लेकिन नमीयुक्त पूर्वा हवाओं की वजह से चिपचिपी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को लखनऊ के तापमान में अभी और बढ़ोतरी आएगी। बंगाल से उठी नमी और अरब सागर की नमी के आपसी समागम से 12 जून से मौसम दोबारा करवट लेगा। बृहस्पतिवार को यहां बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं।

नमीयुक्त पूर्वा है बढ़े हुए आभासी गर्मी की वजह

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि धूप की तल्खी बढ़ने और ह्यूमिडिटी वाली पूर्वा हवाओं की हीटिंग से आभासी गर्मी वास्तविक तापमान से ज्यादा महसूस हो रही है। मंगलवार को लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री की बढ़त के साथ 42.7 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 1.2 डिग्री की उछाल के साथ 30.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

47.6 डिग्री के साथ बठिंडा देश में सबसे गर्म

पंजाब का बठिंडा मंगलवार को 47.6 डिग्री तापमान के साथ देश में सबसे गर्म रहा। ऐसी गर्मी राज्य में 13 साल पहले पड़ी थी जब एक जून 2012 को अमृतसर का तापमान 47.6 डिग्री रहा था। भीषण लू की वजह से इतनी गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। अब यह सामान्य से 5.4 डिग्री ऊपर हो गया है। बठिंडा में सीवियर हीट वेव का प्रकोप रहा। अमृतसर, लुधियाना व पटियाला में भी हीट वेव चली। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन लू व भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में 2 डिग्री तक और वृद्धि दर्ज की जा सकती है। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। अब यह सामान्य से 1.7 डिग्री ऊपर हो गया है। सबसे कम 25.8 डिग्री का न्यूनतम तापमान भी बठिंडा का ही दर्ज किया गया। पंजाब के प्रमुख शहरों में भी हीटवेव का असर दिखा पारा 42 डिग्री के पार ही रहा। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *